हरिद्वार/रुड़की/ऋषिकेश/उत्तराखंड: देशभर में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री पहुंच रहे हैं. शिवभक्तों के कारण कांवड़ रूट्स चर्चाओं में हैं. कहीं कांवड़ियों की भक्ति का बखान हो रहा है तो कहीं कांवड़ियों की उदंडता की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. यही नहीं कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से की जाने वाली तैयारियों की भी देशभर में अच्छे और बुरे दोनों रूपों में बात की जा रही है. उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में कांवड़ यात्रा से जुड़ी क्या खबरें हैं आइये बताते हैं.
हरिद्वार में दो कांवड़ियों को डूबने से बचाया: कावड़ मेले में बड़ी संख्या में कांवड़िये देशभर से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़ उठाने से पहले कांवड़िये गंगा में स्नान कर गंगाजल भरते हैं. गंगा में स्नान करने के दौरान कई बार कांवड़िये गंगा के तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने लगते हैं. इनको बचाने में घाटों पर तैनात जल पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर देवदूत बनकर सामने आ रहे हैं. आज भी कांगड़ा घाट के बड़े पुल के नीचे दो कांवड़ियों को एसडीआरएफ टीम ने गंगा में डूबने से बचाया. एसडीआरएफ इंचार्ज ने बताया 12:12 बजे कांगड़ा घाट पर करण कश्यप(24), पता कोटा मक्खन जिला बरेली उत्तर प्रदेश, स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी आशिक अली, आरक्षी रजत तोमर, आरक्षी शिवम फायरमैन मेन संदीप सिंह, फायर मैन लक्ष्मण सिंह ने कांवड़िये को सुरक्षित बचाया. इसके बाद 12:40 बजे कांगड़ा घाट फूल कुमार(21), पता नागल बात बागपत उत्तर प्रदेश स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में डूबने लगा. जिसे भी एसडीआरएफ ने बचाया.
फरुर्खाबाद निवासी शिवभक्त हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। इसी दौरान वहां मौजूद #UttarakhandPolice के SI अतुल सिंह, गोताखोर सन्नी कुमार व विक्रांत ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बचा लिया।#KanwarYatra2024 pic.twitter.com/djqe0S4lId
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 24, 2024
मसूरी देहरादून मार्ग पर कांवड़ियों ने लगाया जाम: पहाड़ों की रानी मसूरी में कांवड़ यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित है. इसके बाद भी शुक्रवार को देहरादून से कोठाल गेट पुलिस बैरियर को आसानी से पार करते हुए कांवड़ियों की चार गाड़ियां 40 से 50 कांवड़ लेकर मसूरी कोलू खेत बैरियर पहुंच गई. जहां पर तैनात पुलिसकर्मी ने कावड़ियों की गाड़ियों को रोक कर मसूरी जाने से मना किया. जिस पर कांवड़ये भड़क गये. इसके बाद कांवड़िये मसूरी देहरादून रोड पर ही बैठ गए. उन्होंने मार्ग पर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कांवड़ियों के जाम को देखते हुए पुलिस को मजबूरन अनुमति देनी पड़ी.
हरियाणा निवासी शिवभक्त #haridwar स्थित कांगड़ा घाट पर नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। इसी दौरान वहां मौजूद #UttarakhandPolice के गोताखोर सन्नी कुमार और SDRF जवान शुभम व आसिफ ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया।#KanwarYatra2024 pic.twitter.com/CEVnbKXrCK
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 22, 2024
कांवड़ियों के जाम के कारण फंसी एंबुलेंस: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर हैं. वही धर्मनगरी में शिव भक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है. रूट प्लान जारी होने के बाद भी कांवड़िये गलत दिशा से आ रहे हैं. जिसके कारण आम जनता को जाम की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ रुड़की में हुआ. बता दें हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कोर कॉलेज के समीप हरिद्वार की ओर से रॉन्ग साइड आ रही विशाल डीजे कांवड़ वाहन की वजह से लंबा जाम लग गया. जाम के कारण हाईवे पर करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा. विशाल डीजे कांवड़ वाहन और रोडवेज बस रतमऊ नदी के पुल पर आमने-सामने आने के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भी बीच में फंस गई. जाम की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार को मौके पर कमान संभालनी पड़ी. जिसके बाद जाम खुल पाया.
सुरक्षा में न रह जाए कोई चूक !
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 25, 2024
हर की पैड़ी समेत संपूर्ण मेला क्षेत्र में दूरबीन से भी रखी जा रही निगरानी
ड्यूटी चैक करने उपरांत खुद भी सुरक्षा का जायजा लेते सीओ अनिल मनराल @uttarakhandcops #कांवड़यात्रा #updates2024 #UKPoliceHaiSaath #securityservices pic.twitter.com/ShNBYrORr6
ऋषिकेश में कांवड़ियों के लिए फ्री डिस्पेंसरी: सावन के महीने में नीलकंठ आने वाले लाखों शिवभक्तों के लिए चलती फिरती डिस्पेंसरी खोली गई है. इस डिस्पेंसरी में कांवड़ियों को फ्री में दवाइयां मिलेंगी. डिस्पेंसरी के साथ डॉक्टर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे. सोनीपत हरियाणा का शिव युवा शक्ति संघ 25वीं बार नीलकंठ क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए ऋषिकेश पहुंचा है. जयराम आश्रम में पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप, कांग्रेस नेता मनीष शर्मा, संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार और जयराम आश्रम के प्रदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर डिस्पेंसरी वाहन को कावड़ क्षेत्र में रवाना किया है. मौके पर पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा वर्तमान समय में कोई बिना वजह 5 रुपए की खर्च नहीं करना चाहता, लेकिन सोनीपत का युवा शक्ति संघ 5 लाख रुपए की दवाइयां कावड़ियों की मदद के लिए वितरित करने आया है.