ETV Bharat / state

नोएडा में 14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - noida two smuggler arrested - NOIDA TWO SMUGGLER ARRESTED

interstate smugglers arrested: नोएडा में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है . इनके पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके गैंग का पता लगा सके.

14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 11:09 AM IST

14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में होली पर शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त पर थी.इस दौरान थाना सेक्टर 126 पुलिस को सूचना मिली कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले तस्कर भारी मात्रा में अवैध गांजे की सप्लाई करने जा रहे हैं.मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 127 के पास भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 56 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ . जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 लाख रूपये बताई जा रही है.

सोमवार को नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुये, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह और जयदेव गइन पुत्र प्रफुल्ल को सेक्टर-127 पुश्ता रोड के किनारे रखे हुये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है . दोनों तस्कर नशीले पदार्थ गांजा को बोरों में लेकर पुश्ता रोड पर होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये तस्करी के उद्देश्य से ओखला की तरफ ले जाने की फिराक में थे. आरोपी प्रताप सिंह के कब्जे से 34 किलो 200 ग्राम और आरोपी जयदेव गइन के कब्जे से 22 किलो 200 ग्राम गांजा बोरे में बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद

अवैध गांजे के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी होली में अलग अलग जगहों पर गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे. पकड़े गए आरोपी पूर्व में गाजियाबाद जनपद के लिंक रोड थाने से NDPS में 2017 मे गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि ये गांज़ा कहां से लेकर आ रहे थे और इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल है इसकी जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए, ट्रक के साथ एक गिरफ्तार

14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में होली पर शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त पर थी.इस दौरान थाना सेक्टर 126 पुलिस को सूचना मिली कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले तस्कर भारी मात्रा में अवैध गांजे की सप्लाई करने जा रहे हैं.मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 127 के पास भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 56 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ . जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 लाख रूपये बताई जा रही है.

सोमवार को नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुये, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह और जयदेव गइन पुत्र प्रफुल्ल को सेक्टर-127 पुश्ता रोड के किनारे रखे हुये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है . दोनों तस्कर नशीले पदार्थ गांजा को बोरों में लेकर पुश्ता रोड पर होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये तस्करी के उद्देश्य से ओखला की तरफ ले जाने की फिराक में थे. आरोपी प्रताप सिंह के कब्जे से 34 किलो 200 ग्राम और आरोपी जयदेव गइन के कब्जे से 22 किलो 200 ग्राम गांजा बोरे में बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद

अवैध गांजे के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी होली में अलग अलग जगहों पर गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे. पकड़े गए आरोपी पूर्व में गाजियाबाद जनपद के लिंक रोड थाने से NDPS में 2017 मे गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि ये गांज़ा कहां से लेकर आ रहे थे और इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल है इसकी जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए, ट्रक के साथ एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.