ETV Bharat / state

खेलते-खेलते पैर फिसलने से तालाब में डूबे दो बच्चे, दोनों की मौत - Nagaur Incident - NAGAUR INCIDENT

नागौर के डीडवाना में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. खेलते-खेलते पैर फिसलने से तालाब में दोनों मासूम डूब गए. इसके बाद परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति बनने पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया.

तालाब में डूबे दो मासूम
अस्पताल में मौजूद पुलिस और अन्य लोग (ETV Bharat Nagore)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 3:33 PM IST

एसआई और नायब तहसीलदार ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Nagore)

नागौर: डीडवाना शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. एसआई लीलाराम ने बताया कि दोनों मासूम अपने घर से बस्ती की तरफ खेलते हुए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक दोनों मासूमों का पैर फिसलने की वजह से दोनों तालाब में गिर गए और डूबने से दोनों मासूमों की मौत हो गई.

बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पर तुरंत लोग वहां मौके पर पहुंचे और दोनों मासूमों को तालाब से बाहर निकाला और मासूमों को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों मासूम बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इसे भी पढ़ें- बेटे को कुएं में गिरता देख मां ने भी पानी में लगाई छलांग, दोनों की मौत - Mother Son Dies of Drowning

परिजनों ने की मुआवजे के मांग : घटना के बाद परिजन अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार नगर परिषद और डीडवाना डिप्टी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. एसआई लीलाराम ने बताया कि बच्चों के परजिन गुजरात के रहने वाले हैं और काफी वर्षों से यही रह रहे थे. परिजनों ने डूबने की रिपोर्ट दी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि परजिनों की सभी मांगों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा और जो भी जायज मांगें हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा.

एसआई और नायब तहसीलदार ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Nagore)

नागौर: डीडवाना शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. एसआई लीलाराम ने बताया कि दोनों मासूम अपने घर से बस्ती की तरफ खेलते हुए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक दोनों मासूमों का पैर फिसलने की वजह से दोनों तालाब में गिर गए और डूबने से दोनों मासूमों की मौत हो गई.

बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पर तुरंत लोग वहां मौके पर पहुंचे और दोनों मासूमों को तालाब से बाहर निकाला और मासूमों को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों मासूम बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इसे भी पढ़ें- बेटे को कुएं में गिरता देख मां ने भी पानी में लगाई छलांग, दोनों की मौत - Mother Son Dies of Drowning

परिजनों ने की मुआवजे के मांग : घटना के बाद परिजन अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार नगर परिषद और डीडवाना डिप्टी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. एसआई लीलाराम ने बताया कि बच्चों के परजिन गुजरात के रहने वाले हैं और काफी वर्षों से यही रह रहे थे. परिजनों ने डूबने की रिपोर्ट दी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि परजिनों की सभी मांगों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा और जो भी जायज मांगें हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.