नागौर: डीडवाना शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. एसआई लीलाराम ने बताया कि दोनों मासूम अपने घर से बस्ती की तरफ खेलते हुए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक दोनों मासूमों का पैर फिसलने की वजह से दोनों तालाब में गिर गए और डूबने से दोनों मासूमों की मौत हो गई.
बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पर तुरंत लोग वहां मौके पर पहुंचे और दोनों मासूमों को तालाब से बाहर निकाला और मासूमों को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों मासूम बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इसे भी पढ़ें- बेटे को कुएं में गिरता देख मां ने भी पानी में लगाई छलांग, दोनों की मौत - Mother Son Dies of Drowning
परिजनों ने की मुआवजे के मांग : घटना के बाद परिजन अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार नगर परिषद और डीडवाना डिप्टी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. एसआई लीलाराम ने बताया कि बच्चों के परजिन गुजरात के रहने वाले हैं और काफी वर्षों से यही रह रहे थे. परिजनों ने डूबने की रिपोर्ट दी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि परजिनों की सभी मांगों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा और जो भी जायज मांगें हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा.