नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मामूली कहासूनी को लेकर गली में बैठे दो युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. भाग रहे एक बदमाश को पीड़ितों ने स्थानी लोगों की मदद से पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों और पकड़े गए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान न्यू जाफराबाद निवासी 19 वर्षीय उमर और न्यू सीलमपुर झुग्गी बस्ती निवासी 35 वर्षीय वसीम के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मंगलवार को सुबह 01:55 बजे मिली थी. शिकायतकर्ता उमर ने बताया कि वह गली के ब्लॉक, सीलमपुर में बैठा था, तभी दो व्यक्ति वहां आए. उनमें कहासुनी हुई, जिसके बाद एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, लेकिन उसका साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय आजाद के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: 22 लाख रुपये कीमत के अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ चोरी और झपटमारी के 5 मामले दर्ज हैं. उसके पास से 7.65 एमएम की पिस्तौल बरामद की गई है. अभी भी फरार चल रहे आरोपी की पहचान जाहिद (40) के रूप में हुई है. उसके खिलाफ झपटमारी का एक मामला दर्ज है. उमर के बयान पर धारा 109(1), 3(5) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जाहिद को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, नाले में कूदकर बचाई व्यक्ति की जान