कोरबा : खुदकुशी का पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर बस्ती में सत्यनारायण साहू का परिवार रहता है. उसके 28 साल के बेटे प्रवीण साहू ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने प्रवीण को फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र लेकर पहुंचे.लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी प्रवीण की जान नहीं बचाई जा सकी.
दो बार पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश : युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ये अभी तक सामने नहीं आ सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने इससे पहले भी दो बार खुदकुशी की कोशिश की थी.दोनों ही बार उसकी जान बच गई थी.लेकिन इस बार युवक खुशकिस्मत नहीं निकला.
पेड़ में लटका मिला शव : वहीं खुदकुशी का दूसरा मामला राजगामार चौकी क्षेत्र का है. जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में लगे पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला.युवक की पहचान संजय वर्मा के तौर पर की गई. परिजनों की माने तो युवक मंगलवार को अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गया था. लेकिन फिर लौटकर वापस नहीं आया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने संजय का शव पेड़ पर लटकते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
खुदकुशी का कारण अज्ञात : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का मोबाइल और बाइक दोनों को जब्त किया. युवक के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से संजय काफी निराश और हताश था. लेकिन अपने उदास होने का कारण उसने नहीं बताया. परिजनों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह लगातार घर पर रहकर गम भरे गाने सुना करता था.