खूंटी: जिले के रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा जराकेल गांव के पास शनिवार को कोयनारा नदी में डूबने दो छात्राओं की मौत हो गई. मृतकों में मुरहू थाना क्षेत्र के दरला जामटोली निवासी जीवन तिड़ू की 15 वर्षीया पुत्री असरिता तिड़ू और रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा जराकेल गांव की जेम्स कोनगाड़ी की बेटी जेनल रानी कोनगाड़ी (25 वर्ष) शामिल है. असरिता खूंटी के एसडीए स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि जेनल रांची से बीएड कर रही थी.
जानकारी के अनुसार रनिया थाना के कोयनारा जराटोली निवासी जेम्स जेनेथ कोनगाड़ी के घर में गुरुवार को शादी समारोह था. जेनल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने गई थी. शनिवार को असरिता और उसकी मां मरियम तिड़ू के साथ जेनल भी कोयनारा नदी नहाने गई थी. मरियम नदी किनारे कपड़ा धो रही थी और असरिता और जेनल नदी में नहा रही थी.
नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूब गई. रनिया थाना की पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नदी में दो बच्चियां डूब गई हैं. पुलिस जब तक पहुंची स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर अस्पताल ले गए थे. जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें: