नालंदा: बिहार के नालंदा में करंट लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र बुधौल गांव की है. दोनों आपस में जिगरी दोस्त हैं और रात में एक साथ शौच करने के लिए गये थे. उसी दौरान करंट के चपेट में आ गए. मौत को खुलासा तब हुआ जब उस तरफ से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर दोनों युवक पर पड़ी. उसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
नवादा में करंट से दो दोस्तों की मौत: मृतक की पहचान बुधौल गांव निवासी स्व. बसंत साव के 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार और मौली यादव के 25 वर्षीय पुत्र मौली कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. साथ ही जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.
दोनों शौच के लिए गये थे खेत: परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त परिवार के सदस्य की तरह एक साथ रहना, कमाना और खाते थे. दोनों की दोस्ती ऐसी थी कि एक साथ हुए इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है. ये दोनों एक साथ गांव के ही खेत में शौच के लिए गए हुए थे. तभी गांव के ही विनोद प्रसाद के खेत में मकई का फ़सल लगा हुआ था. उसी दौरान अंधेरा रहने की वजह से पता नहीं चला और दोनों करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई.
"दो दोस्तों की करंट से मौत हुई है. शौच के लिए खेत गये थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस परिजनों को सौंप अग्रेतर कार्रवाई में जुट चुकी है."-रजनीश कुमार रॉय, नूरसराय थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत
नालंदा: करंट लगने से किसान की मौत, पसरा मातम
नालंदा: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गांव में कोहराम