नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नेपाल से नशीला पदार्थ लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले दो तस्कर को प्रीत विहार इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 75 लाख से ज्यादा कीमत का नशीला पदार्थ चरस और अफीम भी बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के चंपारण निवासी 32 वर्षीय अमित ठाकुर और 23 वर्षीय रवि मान के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को प्रीत विहार इलाके में नशीला पदार्थ तस्करों को आने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई नवदीप यादव, एसआई विकास कुमार, एएसआई नीरज, एएसआई अमरपाल, एएसआई सतदेव राणा, हेड कांस्टेबल मुकेश, हेड कांस्टेबल पवन, हेड कांस्टेबल सनोज, हेड कांस्टेबल सनी राठी, हेड कांस्टेबल युवेंद्र, हेड कांस्टेबल विचित्रे, हेड कांस्टेबल नरेश पाल, हेड कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल सरिता को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें : नोएडा में 14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
टीम ने प्रीत विहार इलाके में जाल बिछाकर आरोपी अमित ठाकुर और रवि मान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से 6 किलो बारीक चरस (हशीश) और 1.5 किलो फाइन क्वालिटी अफीम बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये मूल्य आंकी गई है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रीत विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से नशीला पदार्थ लाकर दिल्ली में उसकी सप्लाई करते थे. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लग रही है कि दिल्ली में वह लोग किसे नशीला पदार्थ की सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद