ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराकर 20 फीट नीचे गड्ढे में गिरी, बच्ची समेत 2 की मौत - NALANDA ROAD ACCIDENT

नालंदा में मजदूरों से भरी पिकअप 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. इस घटना में दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत हो गई है.

NALANDA ROAD ACCIDENT
नालंदा में पिकअप गड्ढे में गिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 9:46 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मजदूरों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. टकराने के बाद पिकअप वैन 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे दो की मौत और दर्जनों लोग जख्मी हो गए. वहीं 3 की हालात नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास की है.

दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत: इस हादसे में एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग जख्मी हुए हैं. तीन लोगों को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग नवादा जिला के स्टालिन गांव से ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे.

"सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं. मेहनत मजदूरी करने के लिए वैशाली से गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 16 लोग जख्मी हो गए हैं."-परिजन

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी पिकअप वैन: टक्कर के बाद गाड़ी पर सवार कई लोग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. मृतकों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी की 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है. जबकि जख्मी वीरू मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

जख्मियों का चल रहा है इलाज: अन्य जख्मी देवी मांझी, बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी, मुकेश मांझी, राखी कुमारी, रोशनी कुमारी, बिरजू मांझी, बुचा मांझी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर घटना के संबंध में वेना थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

"घटना में दो की मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है."-वेना थानाध्यक्ष

पढ़ें-कार चालक की झपकी ने ले ली बाप-बेटे की जान, बिहार से पूजा कर जा रहे थे ओडिशा

नालंदा: बिहार के नालंदा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मजदूरों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. टकराने के बाद पिकअप वैन 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे दो की मौत और दर्जनों लोग जख्मी हो गए. वहीं 3 की हालात नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास की है.

दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत: इस हादसे में एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग जख्मी हुए हैं. तीन लोगों को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग नवादा जिला के स्टालिन गांव से ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे.

"सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं. मेहनत मजदूरी करने के लिए वैशाली से गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 16 लोग जख्मी हो गए हैं."-परिजन

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी पिकअप वैन: टक्कर के बाद गाड़ी पर सवार कई लोग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. मृतकों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी की 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है. जबकि जख्मी वीरू मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

जख्मियों का चल रहा है इलाज: अन्य जख्मी देवी मांझी, बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी, मुकेश मांझी, राखी कुमारी, रोशनी कुमारी, बिरजू मांझी, बुचा मांझी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर घटना के संबंध में वेना थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

"घटना में दो की मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है."-वेना थानाध्यक्ष

पढ़ें-कार चालक की झपकी ने ले ली बाप-बेटे की जान, बिहार से पूजा कर जा रहे थे ओडिशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.