ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे सीएम धामी, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

CM Pushkar Singh Dhami Delhi visit मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 16 मार्च से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक हैं. बैठक में उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 1:18 PM IST

देहरादून: निर्वाचन आयोग आज 16 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 की तरीखों की घोषणा करेगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं, जहां वो पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा करेंगे. बीजेपी पहले ही उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

उत्तराखंड की बात की जाए तो बीजेपी यहां पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मदीवार उतार चुकी है. हालांकि कांग्रेस ने अभीतक दो सीटों नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी.

बीजेपी का प्रयास है कि इस बार भी वो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतकर हैट्रिक लगाए. यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार दो सीटों हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं. हरिद्वार सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया है. हरिद्वार से बीजेपी के वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हैं, वहीं गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत सांसद हैं.

वहीं बीजेपी ने टिहरी लोकसभा सीट से माला राजलक्ष्मी शाह को ही टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट को मैदान में उतारा है, जो फिलहाल केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने वर्तमान सांसदों को ही टिकट दिया है.

इसके अलावा कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें गणेश गोदियाल हैं. गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को मैदान में उतारा है. कुमाऊं की पिथौरागढ़-अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को टिकट दिया है.

पढ़ें---दिल्ली रवाना हुए सीएम धामी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा, गडकरी से भी करेंगे मुलाकात

देहरादून: निर्वाचन आयोग आज 16 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 की तरीखों की घोषणा करेगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं, जहां वो पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा करेंगे. बीजेपी पहले ही उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

उत्तराखंड की बात की जाए तो बीजेपी यहां पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मदीवार उतार चुकी है. हालांकि कांग्रेस ने अभीतक दो सीटों नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी.

बीजेपी का प्रयास है कि इस बार भी वो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतकर हैट्रिक लगाए. यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार दो सीटों हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं. हरिद्वार सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया है. हरिद्वार से बीजेपी के वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हैं, वहीं गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत सांसद हैं.

वहीं बीजेपी ने टिहरी लोकसभा सीट से माला राजलक्ष्मी शाह को ही टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट को मैदान में उतारा है, जो फिलहाल केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने वर्तमान सांसदों को ही टिकट दिया है.

इसके अलावा कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें गणेश गोदियाल हैं. गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को मैदान में उतारा है. कुमाऊं की पिथौरागढ़-अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को टिकट दिया है.

पढ़ें---दिल्ली रवाना हुए सीएम धामी, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा, गडकरी से भी करेंगे मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.