गिरिडीहः तिसरी थाना की पुलिस ने अवैध गांजा के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के घर से नगद राशि भी बरामद की गई है. यह गिरफ्तारी तिसरी थाना इलाके के कलवा नदी के समीप अवस्थित एक घर से की गई है. घर से ही 2 किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसी घर से 2,31,530 रुपया बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में धनेश्वर साव और उसका पुत्र रवींद्र कुमार शामिल है. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.
बताया जाता है कि रविवार की सुबह एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली थी कि तिसरी गांव के कलवा नदी के समीप धनेश्वर साव अवैध गांजा का व्यापार करता है. इस सूचना पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने तिसरी थाना प्रभारी के नेतृत्व ने टीम का गठन किया. टीम ने धनेश्वर के घर में छापा मारा. यहां घर के प्रवेश द्वार के प्रथम बायें कमरे के कोने से बोरे में रखा 2 किलो 400 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री कर प्राप्त रकम को बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि इस मामले में तिसरी थाना कांड संख्या 18/2024, धारा-20(बी )(ii) (सी )/22 एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. कहा कि इसके अलावा गांजा के सप्लायर के संबंध में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. एसपी ने कहा कि जिले में किसी तरह के अवैध मादक पदार्थ के कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
ओडिशा के गांजा तस्कर एक्टिव होने की कर रहे कोशिश, चार गिरफ्तार, 50 किलो गांजा बरामद
ऑपरेशन नारकोश: रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार, पास से मिला 24 किलो मेरिजुआना
बोकारो में दो किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, युवाओं के बीच खपाने की थी तैयारी