ETV Bharat / state

पलामू में दो अपराधी गिरफ्तार, अवैध तरीके से हथियार खरीदने और बेचने का करते थे काम - Selling weapons illegally

Two Criminals Arrested in Plamau. पलामू में अवैध तरीके से हथियार खरीदने और बेचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से देसी तरीके से बनाया गया हथियार भी बरामद किया है.

Two Criminals Arrested in Plamau
Two Criminals Arrested in Plamau
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 6:50 PM IST

पलामू: पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध हथियार और उसके कारोबार को लेकर लगातार अभियान चला रही. इसी कड़ी में पुलिस ने हथियार खरीद में और बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है.

दरअसल पलामू पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके पांडु में सर्च अभियान चला रही थी. उसी क्रम में सूचना मिली की कलीम अंसारी नाम के व्यक्ति के पास अवैध हथियार है और वह हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में पांडू थाना की पुलिस ने दरुआ के इलाके में छापेमारी की और कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया.

कलीम अंसारी के पास से एक देसी कट्टा को बरामद किया है. पुलिस ने कलीम अंसारी से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कलीम अंसारी ने हथियार बेचने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक का नाम बताया. इसके बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा के इलाके में पुलिस ने छापेमारी की और उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार उपेंद्र विश्वकर्मा नहीं हथियार कलीम अंसारी को उपलब्ध करवाया था और बेचा था. उपेंद्र विश्वकर्मा हथियार बनाता है और इसका कारोबार भी करता है. पुलिस यह पता लग रही है कि उपेंद्र विश्वकर्मा और कलीम अंसारी ने कौन-कौन से अन्य लोगों को हथियार उपलब्ध करवाया है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार भी बरामद किया है. पुलिस इलाके में अभियान चला रही है और नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ें:

पलामू के पाटन और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, रायफल और कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

ऑनलाइन बेटिंग एप से साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले 10 गिरफ्तार, किराए के मकान में चल जा रहा था खेल - Cyber fraud in Palamu

पलामू: पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध हथियार और उसके कारोबार को लेकर लगातार अभियान चला रही. इसी कड़ी में पुलिस ने हथियार खरीद में और बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है.

दरअसल पलामू पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके पांडु में सर्च अभियान चला रही थी. उसी क्रम में सूचना मिली की कलीम अंसारी नाम के व्यक्ति के पास अवैध हथियार है और वह हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में पांडू थाना की पुलिस ने दरुआ के इलाके में छापेमारी की और कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया.

कलीम अंसारी के पास से एक देसी कट्टा को बरामद किया है. पुलिस ने कलीम अंसारी से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कलीम अंसारी ने हथियार बेचने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक का नाम बताया. इसके बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा के इलाके में पुलिस ने छापेमारी की और उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार उपेंद्र विश्वकर्मा नहीं हथियार कलीम अंसारी को उपलब्ध करवाया था और बेचा था. उपेंद्र विश्वकर्मा हथियार बनाता है और इसका कारोबार भी करता है. पुलिस यह पता लग रही है कि उपेंद्र विश्वकर्मा और कलीम अंसारी ने कौन-कौन से अन्य लोगों को हथियार उपलब्ध करवाया है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार भी बरामद किया है. पुलिस इलाके में अभियान चला रही है और नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ें:

पलामू के पाटन और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, रायफल और कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

ऑनलाइन बेटिंग एप से साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले 10 गिरफ्तार, किराए के मकान में चल जा रहा था खेल - Cyber fraud in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.