ETV Bharat / state

गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के दो बच्चे, दोनों की गई जान - Death due to drowning in Giridih - DEATH DUE TO DROWNING IN GIRIDIH

Two children drowned in a pit in Giridih. गिरिडीह में हृदय विदारक घटना घटी है. यहां दो मासूम की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई है. घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Death due to drowning in Giridih
हिरोडीह थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 4:31 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: रविवार की शाम से लापता दो बच्चों का शव सोमवार को एक गड्ढे में मिला है. घटना हीरोडीह थाना इलाके के गादीकला गांव की है. मृतकों में आयुष कुमार यादव उर्फ सूर्या 05 वर्ष (पिता- संजय यादव) एवं पांच वर्षीय संगम यादव (पिता- लिलो यादव) ग्राम गादीकला शामिल हैं. घटना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि संभवतः बच्चे गड्ढे में फिसल कर गिर गए होंगे और दोनों की जान चली गई. मृतक के घरवालों ने जांच की मांग की है.

ऐसे हुई घटना

मृतकों के घरवालों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को घर के सदस्य मडुआ की रूपाई में व्यस्त थे. रोपा का काम खत्म होने के बाद जब घरवाले लौटे तो देखा कि दोनों बच्चे लापता हैं. ऐसे में काफी खोजबीन की गई तो दोनों का शव गड्ढे में मिला. घटना में अपने बेटे को खोने वाले संजय यादव ने घटना की जांच की मांग की है. कहा कि गड्ढा किस उद्देश्य से किया गया इसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि जिसकी लापरवाही की वजह से उसके बेटे की जान गई है. उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

गांव में मातम

एक परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद गादीकला गांव में मातम पसर गया है. घरवालों के साथ-साथ गांव के सभी लोग दुखी हैं. घटना से आहत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक दोनों बच्चा हमेशा साथ रहता था. गांव स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के एलकेजी में अध्ययनरत था. इधर, शव का पोस्टमार्टम करवाये बगैर ही सोमवार की सुबह में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जमुआ, गिरिडीह: रविवार की शाम से लापता दो बच्चों का शव सोमवार को एक गड्ढे में मिला है. घटना हीरोडीह थाना इलाके के गादीकला गांव की है. मृतकों में आयुष कुमार यादव उर्फ सूर्या 05 वर्ष (पिता- संजय यादव) एवं पांच वर्षीय संगम यादव (पिता- लिलो यादव) ग्राम गादीकला शामिल हैं. घटना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि संभवतः बच्चे गड्ढे में फिसल कर गिर गए होंगे और दोनों की जान चली गई. मृतक के घरवालों ने जांच की मांग की है.

ऐसे हुई घटना

मृतकों के घरवालों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को घर के सदस्य मडुआ की रूपाई में व्यस्त थे. रोपा का काम खत्म होने के बाद जब घरवाले लौटे तो देखा कि दोनों बच्चे लापता हैं. ऐसे में काफी खोजबीन की गई तो दोनों का शव गड्ढे में मिला. घटना में अपने बेटे को खोने वाले संजय यादव ने घटना की जांच की मांग की है. कहा कि गड्ढा किस उद्देश्य से किया गया इसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि जिसकी लापरवाही की वजह से उसके बेटे की जान गई है. उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

गांव में मातम

एक परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद गादीकला गांव में मातम पसर गया है. घरवालों के साथ-साथ गांव के सभी लोग दुखी हैं. घटना से आहत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक दोनों बच्चा हमेशा साथ रहता था. गांव स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के एलकेजी में अध्ययनरत था. इधर, शव का पोस्टमार्टम करवाये बगैर ही सोमवार की सुबह में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत, उजड़नाटांड़ डैम ने उजाड़ दी दो परिवारों की खुशियां - Two children drowned in dam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.