जमुआ, गिरिडीह: रविवार की शाम से लापता दो बच्चों का शव सोमवार को एक गड्ढे में मिला है. घटना हीरोडीह थाना इलाके के गादीकला गांव की है. मृतकों में आयुष कुमार यादव उर्फ सूर्या 05 वर्ष (पिता- संजय यादव) एवं पांच वर्षीय संगम यादव (पिता- लिलो यादव) ग्राम गादीकला शामिल हैं. घटना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि संभवतः बच्चे गड्ढे में फिसल कर गिर गए होंगे और दोनों की जान चली गई. मृतक के घरवालों ने जांच की मांग की है.
ऐसे हुई घटना
मृतकों के घरवालों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को घर के सदस्य मडुआ की रूपाई में व्यस्त थे. रोपा का काम खत्म होने के बाद जब घरवाले लौटे तो देखा कि दोनों बच्चे लापता हैं. ऐसे में काफी खोजबीन की गई तो दोनों का शव गड्ढे में मिला. घटना में अपने बेटे को खोने वाले संजय यादव ने घटना की जांच की मांग की है. कहा कि गड्ढा किस उद्देश्य से किया गया इसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि जिसकी लापरवाही की वजह से उसके बेटे की जान गई है. उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
गांव में मातम
एक परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद गादीकला गांव में मातम पसर गया है. घरवालों के साथ-साथ गांव के सभी लोग दुखी हैं. घटना से आहत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक दोनों बच्चा हमेशा साथ रहता था. गांव स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के एलकेजी में अध्ययनरत था. इधर, शव का पोस्टमार्टम करवाये बगैर ही सोमवार की सुबह में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-