खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना इलाके के बौरना घाट पर डूबने दो बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.
खगड़िया में डूबने से दो बच्चे की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बच्चे नदी में पानी पीने के लिए गये थे. इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. घटना की खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस दौरान काफी देर तक बोरना घाट पर अफरा-तफरी मची रही. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"दोनों बच्चे अपने मां-पिता के साथ घाट पर आए हुए थे. इसी दौरान एक बच्चे पानी पीने के लिए नदी किनारे गये. जहां नदी के धार के चपेट में आ गये. इसी दौरान उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी आगे आया और वह भी नदी में डूब गया. जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई." - नासिर इकबाल, मुखिया प्रतिनिधि
लोगों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया : बताया जाता है कि बच्चे अपने परिजनों के साथ कटनी के काम से दियारा इलाके गए हुए थे. जहां प्यास लगने के कारण बच्चे पानी पीने नदी की ओर गए. जिसके बाद ये घटना घटी. जैसे ही घाट पर दोनों ओर जमा लोग बच्चों को डूबते हुए देखे उन्होंने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें
कैमूर में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, इकलौता संतान खोने से सदमे में दिव्यांग माता-पिता