दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा पहाड़ के समीप रविवार की शाम तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बालकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान पगवारा गांव निवासी चंद्रशेखर दास के पुत्र अंकित भारती उर्फ मिट्ठू (12) और पगवारा गांव के ही अमरजीत दास के पुत्र आदित्य संजीत (12 ) के रूप में हुई है. दोनों बालक स्थानीय माउंट एसीसी स्कूल के छात्र थे.
दोस्तों के साथ घर से घूमने के लिए निकले थे दोनों बालक, करने लगे तालाब में स्नान
घटना के विषय में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को छुट्टी होने की वजह से दोनों बालक घर पर थे. इसी बीच शाम में अन्य दो मित्रों के साथ अंकित और आदित्य घूमने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में सभी पगवारा पहाड़ के पीछे स्थित तालाब के पास पहुंचे. जहां अंकित और आदित्य ने स्नान करने की इच्छा जताई और तालाब में उतर गए.
बारिश के कारण तालाब पानी से था लबालब, बच्चों को गहराई का नहीं लगा अंदाजा
इधर, लगातार बारिश से तालाब में पानी लबालब भरा था. नहाने के दौरान बालकों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और दोनों ही बालक गहरे पानी में डूबने लगे. इधर, दोनों साथियों को डूबता देख अन्य दो बालकों ने पास में चल रहे कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों बच्चों को किया मृत घोषित
इसके बाद दोनों बच्चे घर की तरफ भागे और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन दौड़ते हुए तालाब पहुंचे और दोनों बच्चों को तालाब से निकाल कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच कर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
घर का चिराग बुझा, गांव में मातम
तालाब में डूबने वाला अंकित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. तीन भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा था. अंकित के पिता चंद्रशेखर दास बिहार के स्कूल में शिक्षक हैं. वहीं आदित्य दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता भी बिहार में कार्यरत हैं, लेकिन छुट्टी में दुमका आए हुए थे और आज सुबह किसी कार्य से गोड्डा गए थे. इस घटना के बाद से अंकित और आदित्य के परिवार में मातम छा गया है.
नाग पूजा की खुशियां मातम में तब्दील
वहीं आज गांव में नाग पूजा को लेकर सुबह से ही चहल-पहल थी, लेकिन इस हादसे ने पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-
तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Girls died due to drowning
Dumka Youth Died: बंद पत्थर खदान के तालाब में डूबकर युवक की मौत