ETV Bharat / state

मोतिहारी में दो चचेरे भाइयों की मौत, पानी भरे गड्ढे में डूबने से गई जान - Children Died in Motihari - CHILDREN DIED IN MOTIHARI

Two children drown in Motihari : मोतिहारी में दो किशोरों की मौत हो गई है. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. परिवार में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें कैसे हुई मौत.

मोतिहारी में दो बच्चों की मौत
मोतिहारी में दो बच्चों की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 10:55 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चम्पारण में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है. मृत दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग भी किशोरों के डूबने से सदमे में हैं.

मोतिहारी में डूबने से दो बच्चों की मौत : मृत बच्चों की पहचान पजिअरवा के उपमुखिया जयकिशोर साह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार और चमन साह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजिअरवा गांव की है.

कैसे हुआ हादसा ? : मिली जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर शनिवार को अपने खेत की ओर जा रहे थे. उसी दौरान उनका पैर पैर फिसल गया. पैर फिसलने से दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में चले गए. जिसकारण दोनों डूबने लगे. दोनों किशोर को डूबते देख एक बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया और चिल्लाते हुए गांव की ओर गई. ग्रामीण दौड़कर आए और बच्चों को गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

''दो किशोर की डूबने से मौत हो जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम को भेजा गया था. दोनों किशोर के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- मुन्ना कुमार, सुगौली थाना अध्यक्ष

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चम्पारण में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है. मृत दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग भी किशोरों के डूबने से सदमे में हैं.

मोतिहारी में डूबने से दो बच्चों की मौत : मृत बच्चों की पहचान पजिअरवा के उपमुखिया जयकिशोर साह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार और चमन साह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजिअरवा गांव की है.

कैसे हुआ हादसा ? : मिली जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर शनिवार को अपने खेत की ओर जा रहे थे. उसी दौरान उनका पैर पैर फिसल गया. पैर फिसलने से दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में चले गए. जिसकारण दोनों डूबने लगे. दोनों किशोर को डूबते देख एक बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया और चिल्लाते हुए गांव की ओर गई. ग्रामीण दौड़कर आए और बच्चों को गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

''दो किशोर की डूबने से मौत हो जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम को भेजा गया था. दोनों किशोर के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- मुन्ना कुमार, सुगौली थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में जंगल से होते हुए जा रहे थे रील्स बनाने, नदी में लुढक गई ऑटो, तीन दोस्त डूबे - Three friends drowned in Motihari

मोतिहारी में सोमवती नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा - Death By Drowning In motihari

तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, पिता की मौत के बाद मां के साथ ननिहाल में रहता था बालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.