मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चम्पारण में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है. मृत दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग भी किशोरों के डूबने से सदमे में हैं.
मोतिहारी में डूबने से दो बच्चों की मौत : मृत बच्चों की पहचान पजिअरवा के उपमुखिया जयकिशोर साह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार और चमन साह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजिअरवा गांव की है.
कैसे हुआ हादसा ? : मिली जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर शनिवार को अपने खेत की ओर जा रहे थे. उसी दौरान उनका पैर पैर फिसल गया. पैर फिसलने से दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में चले गए. जिसकारण दोनों डूबने लगे. दोनों किशोर को डूबते देख एक बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया और चिल्लाते हुए गांव की ओर गई. ग्रामीण दौड़कर आए और बच्चों को गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
''दो किशोर की डूबने से मौत हो जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम को भेजा गया था. दोनों किशोर के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- मुन्ना कुमार, सुगौली थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, पिता की मौत के बाद मां के साथ ननिहाल में रहता था बालक