जमुआ, गिरिडीह: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो है. यह घटना देवरी थाना इलाके के हरला गांव की है. मृतक बच्चों में गरडीह निवासी रमेश राणा का 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार और कृष्णा विश्वकर्मा का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार थे. घटना गुरुवार की है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार के पूर्वांहन लगभग 10:30 बजे गांव के कुछ बच्चे नहाने हरला गांव स्थित तालाब में गए थे. यहां बच्चे तालाब में स्नान करने लगे. स्नान करने के क्रम में शिवम और प्रियांशु तालाब में गहराई में चले गए और डूबने लगे. तालबा के किनारे खेल रहे अन्य बच्चों ने उन्हें डूबते हुए देखा और शोर मचाया और कुछ बच्चे तुरंत भाग कर गांव में पहुंचे और लोगों को इसके बारे में बताया.
आनन फानन में लोग तालाब के पास पहुंचे और डूबे हुए बच्चों को ढूढने लगे. लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद लोग ने उन्हें तुरंत उन्हें देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए. यहां दोनों बच्चों को चिकित्सक ने देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:
बोकारो में तालाब से मिले तीन बच्चों के शव, बुधवार से थे लापता - three children died in bokaro
लोहरदगा में बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Death due to drowning