अलीगढ़ः थाना हरदुआगंज के मोरथल इलाके में बुधवार शाम को तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई. मृतक रिश्ते में मामा और भांजे थे. इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
मोरथल गांव के पास बने तालाब पर अरबाज (8) और मोमिन (7) बुधवार शाम को खेल रहे थे. गर्मी के कारण दोनों बच्चे में नहाने के लिए घुस गए. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए. जिससे वह डूबने लगे. वहीं, मौके पर मौजूद असद ने जब दोनों को पानी में डूबते हुए देखा तो वह रोता हुआ घर पहुंच गया परिजनों को जानकारी दी. सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और तालाब में बच्चों को तलाशने में जुट गए. काफी प्रयास के बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर कस्बे के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मोमिन हाथरस के सहपऊ का रहने वाला था. वह अपनी मां मलूकी के साथ ईद मनाने के लिए नानी के घर आया था. मोमिन चार भाइयों में सबसे छोटा था. पिता जहीर खान मंडी में मजदूरी करते हैं. वहीं, अरबाज चार भाई बहनों में सबसे छोटा था. दोनों आपस में मामा-भांजे लगते थे. हादसे के बाद इलाके में काफी भीड़ एकत्र हो गई. वहीं, एक साथ दो बच्चों की दर्दनाक मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही बच्चों के शव का अंतिम संस्कार किया.