ETV Bharat / state

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर, एयर बैग्स ने बचाई कार सवारों की जान - kiratpur manali four lane accident - KIRATPUR MANALI FOUR LANE ACCIDENT

सुंदरनगर के पुंघ-नौलखा बाईपास के समीप कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत रही कि गाड़ियों के एयरबैग समय पर खुलने से कार सवारों की जान बाल बाल बच गई नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था. पुंघ-नौलखा बाईपास को फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य के चलते अलग-अलग स्थानों पर बंद कर वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है उसी के चलते आमने-सामने से दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई.

दो कारों के बीच हुई टक्कर
दो कारों के बीच हुई टक्कर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 2:49 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है. ताजा मामले में सुंदरनगर के पुंघ-नौलखा बाईपास के समीप मनाली-कीरतपुर फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई, लेकिन गनीमत रही की हादसे में गाड़ी सवारों की जान बाल बाल बच गई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक वेन्यू गाड़ी सुंदरनगर से मंडी और फॉर्च्यूनर गाड़ी मंडी से सुंदरनगर की ओर आ रही थी. जैसे ही दोनों गाड़ियां पुंघ-नौलखा बाईपास पर पहुंची तो आमने-सामने से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत रही कि गाड़ियों के एयरबैग समय पर खुलने से कार सवारों की जान बाल बाल बच गई नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर डिवाइडर से जा टकराई, जबकि दूसरी गाड़ी के टायर तक बीच सड़क पर खुल गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

बता दें कि पुंघ-नौलखा बाईपास को फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य के चलते अलग-अलग स्थानों पर बंद कर वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है उसी के चलते आमने-सामने से दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि मरम्मत कार्य के चलते फोरलेन हाईवे को अलग-अलग स्थान पर बंद कर आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है. वाहन चालक फोरलेन पर सफर करते समय धीमी गति से गाड़ी चलाएं.

ये भी पढ़ें: चंबा में रावी नदी में गिरी कार, एक की मौत...दूसरे ने रात भर लड़ी जिंदगी और मौत से लड़ा

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है. ताजा मामले में सुंदरनगर के पुंघ-नौलखा बाईपास के समीप मनाली-कीरतपुर फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई, लेकिन गनीमत रही की हादसे में गाड़ी सवारों की जान बाल बाल बच गई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक वेन्यू गाड़ी सुंदरनगर से मंडी और फॉर्च्यूनर गाड़ी मंडी से सुंदरनगर की ओर आ रही थी. जैसे ही दोनों गाड़ियां पुंघ-नौलखा बाईपास पर पहुंची तो आमने-सामने से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत रही कि गाड़ियों के एयरबैग समय पर खुलने से कार सवारों की जान बाल बाल बच गई नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर डिवाइडर से जा टकराई, जबकि दूसरी गाड़ी के टायर तक बीच सड़क पर खुल गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

बता दें कि पुंघ-नौलखा बाईपास को फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य के चलते अलग-अलग स्थानों पर बंद कर वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है उसी के चलते आमने-सामने से दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि मरम्मत कार्य के चलते फोरलेन हाईवे को अलग-अलग स्थान पर बंद कर आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है. वाहन चालक फोरलेन पर सफर करते समय धीमी गति से गाड़ी चलाएं.

ये भी पढ़ें: चंबा में रावी नदी में गिरी कार, एक की मौत...दूसरे ने रात भर लड़ी जिंदगी और मौत से लड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.