जगदलपुर: जगदलपुर के ईरिकपाल में जमीन विवाद में दो भाईयों की हत्या हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है. दो लोगों की एक साथ हुई हत्या के बाद से गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल बाकी लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
जमीन विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या: जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना इलाके में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक घटना ईरिकपाल गांव की है. पुलिस के मुताबिक दो पक्षों के बीच लंबे वक्त से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वारदात वाले दिन दोनों पक्षों के बीच जोरदार विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने घातक हथियारों से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया.टंगिया से किए गए हमले में दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई.
जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. पुलिस ने एक युवक को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की भी तलाश जारी है. हत्या में इस्तेमाल किए गए टंगिया को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. - योगेश कुमार देवांगन, एएसपी, बस्तर
हत्या के बाद से इलाके में पसरा मातम: हत्या के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में 15 से 20 लोग शामिल रहे. अभी सिर्फ एक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.