ETV Bharat / state

जमीन विवाद में 2 सगे भाइयों की हुई हत्या, मुख्य आरोपी हिरासत में, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - brothers murdered in Jagdalpur

जमीन विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या बस्तर में हो गई है. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद एक युवक को हत्या के आरोप में धरदबोचा है. पकड़े गए शख्स से पूछताछ की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Two brothers murdered in Irikpal
सगे भाईयों की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:26 PM IST

जगदलपुर: जगदलपुर के ईरिकपाल में जमीन विवाद में दो भाईयों की हत्या हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है. दो लोगों की एक साथ हुई हत्या के बाद से गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल बाकी लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सगे भाईयों की हत्या (ETV Bharat)

जमीन विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या: जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना इलाके में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक घटना ईरिकपाल गांव की है. पुलिस के मुताबिक दो पक्षों के बीच लंबे वक्त से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वारदात वाले दिन दोनों पक्षों के बीच जोरदार विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने घातक हथियारों से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया.टंगिया से किए गए हमले में दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई.

जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. पुलिस ने एक युवक को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की भी तलाश जारी है. हत्या में इस्तेमाल किए गए टंगिया को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. - योगेश कुमार देवांगन, एएसपी, बस्तर

हत्या के बाद से इलाके में पसरा मातम: हत्या के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में 15 से 20 लोग शामिल रहे. अभी सिर्फ एक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

बलौदाबाजार बवाल में 7 FIR दर्ज, हिरासत में 200 से ज्यादा लोग, कलेक्टर ने दी जानकारी - Balodabazar violence case
बलौदाबाजार हिंसा पर एक्शन में सरकार, विपक्ष ने किया कानून व्यवस्था पर पलटवार, बवाल पर बढ़ा सियासी उबाल - Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा को कांग्रेस ने बताया सरकार की नाकामी, कहा-भगवान भरोसे है कानून व्यवस्था - Balodabazar violence

जगदलपुर: जगदलपुर के ईरिकपाल में जमीन विवाद में दो भाईयों की हत्या हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है. दो लोगों की एक साथ हुई हत्या के बाद से गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल बाकी लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सगे भाईयों की हत्या (ETV Bharat)

जमीन विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या: जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना इलाके में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक घटना ईरिकपाल गांव की है. पुलिस के मुताबिक दो पक्षों के बीच लंबे वक्त से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वारदात वाले दिन दोनों पक्षों के बीच जोरदार विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने घातक हथियारों से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया.टंगिया से किए गए हमले में दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई.

जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. पुलिस ने एक युवक को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की भी तलाश जारी है. हत्या में इस्तेमाल किए गए टंगिया को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. - योगेश कुमार देवांगन, एएसपी, बस्तर

हत्या के बाद से इलाके में पसरा मातम: हत्या के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में 15 से 20 लोग शामिल रहे. अभी सिर्फ एक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

बलौदाबाजार बवाल में 7 FIR दर्ज, हिरासत में 200 से ज्यादा लोग, कलेक्टर ने दी जानकारी - Balodabazar violence case
बलौदाबाजार हिंसा पर एक्शन में सरकार, विपक्ष ने किया कानून व्यवस्था पर पलटवार, बवाल पर बढ़ा सियासी उबाल - Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा को कांग्रेस ने बताया सरकार की नाकामी, कहा-भगवान भरोसे है कानून व्यवस्था - Balodabazar violence
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.