ETV Bharat / state

एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी! जानें, क्या है पूरा माजरा

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक घर से दो भाइयों की अर्थी एक साथ उठी. इसको लेकर परिजन और गांव में मातम है.

brother-death-news-died-elder-brother-heart-attack-palamu
दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार करते हुए परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 8:26 PM IST

पलामू: जिला में एक घर के दो सगे भाइयों की एक साथ अर्थियां निकलीं. जिसने भी देखा, सुना उनकी आंखें नम हो गई. जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर दो सगे भाईयों की मौत हो गई.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा भाई बीमारी से पीड़ित था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जब छोटे भाई की मौत के बारे में बड़े भाई को पता चला तो वो यह सदमा सहन न कर पाया और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिससे उनकी भी मौत हो गई. दोनों भाइयों की एक साथ मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना के बाद गांव में भी मातम छाया हुआ है.

बता दें कि यह घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना अंतर्गत मुनकेरी गांव की है. यहां के निवासी नंदू साहू 50 वर्षीय बीमारी से पीड़ित था. जिसकी मौत रविवार सुबह रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गई है. सुबह लगभग 8:30 बजे नंदू साहू का मौत होने की खबर घर पहुंचा. भाई का खबर सुनते ही बड़ा भाई झगर साहू 60 वर्षीय रोते-रोते सदमे में अचानक बेहोश हो गये. जिनका इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां पर उनका मौत हो गई. दोनों भाइयों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

दो भाइयों की मौत से गांव में मातम

मुनकेरी गांव के भाजपा सदस्य सरजू साहू के पिता नंदू साहू एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनके सगे सात भाइयों में तीसरे और चौथे भाई में आते हैं. दोनों भाइयों की मौत की खबर क्षेत्र में फैलते ही मृतक के घर जन सैलाब उमड़ पड़ा है. हर किसी की आंखें इस दुखद घटना से नम हो गई हैं. परिवार से एक साथ दो भाइयों की अर्थी उठने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार भुईयां ने मृतक को श्रद्धांजलि दिया और परिजनों को हरसंभव मदद करने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में भीषण सड़क हादसे में वैन चालक की मौत, पांच लोग घायल

पलामू में हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, ट्रेन की चपेट में आने से गई महिला की जान

लोहरदगा में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत, स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन!

पलामू: जिला में एक घर के दो सगे भाइयों की एक साथ अर्थियां निकलीं. जिसने भी देखा, सुना उनकी आंखें नम हो गई. जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर दो सगे भाईयों की मौत हो गई.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा भाई बीमारी से पीड़ित था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जब छोटे भाई की मौत के बारे में बड़े भाई को पता चला तो वो यह सदमा सहन न कर पाया और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिससे उनकी भी मौत हो गई. दोनों भाइयों की एक साथ मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना के बाद गांव में भी मातम छाया हुआ है.

बता दें कि यह घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना अंतर्गत मुनकेरी गांव की है. यहां के निवासी नंदू साहू 50 वर्षीय बीमारी से पीड़ित था. जिसकी मौत रविवार सुबह रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गई है. सुबह लगभग 8:30 बजे नंदू साहू का मौत होने की खबर घर पहुंचा. भाई का खबर सुनते ही बड़ा भाई झगर साहू 60 वर्षीय रोते-रोते सदमे में अचानक बेहोश हो गये. जिनका इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां पर उनका मौत हो गई. दोनों भाइयों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

दो भाइयों की मौत से गांव में मातम

मुनकेरी गांव के भाजपा सदस्य सरजू साहू के पिता नंदू साहू एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनके सगे सात भाइयों में तीसरे और चौथे भाई में आते हैं. दोनों भाइयों की मौत की खबर क्षेत्र में फैलते ही मृतक के घर जन सैलाब उमड़ पड़ा है. हर किसी की आंखें इस दुखद घटना से नम हो गई हैं. परिवार से एक साथ दो भाइयों की अर्थी उठने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार भुईयां ने मृतक को श्रद्धांजलि दिया और परिजनों को हरसंभव मदद करने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में भीषण सड़क हादसे में वैन चालक की मौत, पांच लोग घायल

पलामू में हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, ट्रेन की चपेट में आने से गई महिला की जान

लोहरदगा में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत, स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.