ETV Bharat / state

दो बाइक्स में टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल - Bike rider died in road accident - BIKE RIDER DIED IN ROAD ACCIDENT

धौलपुर के राजाखेड़ा में सोमवार रात को एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया.

two bikes collided with each other in Dholpur
बाइक सवार युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 3:55 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड के बाइपास मार्ग पर पुराने कोर्ट के पास सोमवार रात एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस ने मंगलवार दोपहर मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है.

शादी समारोह में शामिल होने आया था: जानकारी के मुताबिक नीतेश पुत्र अशोक कुमार छैकुरिया बस्ती स्थित अपनी ससुराल में साली के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. सोमवार रात 9:30 से 10 के बीच बाइपास रोड पर पिनाहट तिराहे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार नीतेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में उसके रिश्तेदार इलाज के लिए राजाखेड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद रिश्तेदार उसे आगरा लेकर गए जहां युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं नीतेश के साथ बाइक पर पीछे बैठे उसके साढू फूल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें: ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, काफी दूर तक ले गया घसीटते हुए, बाइक सवार की हुई मौत - Biker Crushed By Tractor Trolley

मातम में बदली खुशियां: मृतक युवक के ससुराली जनों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतेश अपनी ससुराल में साली के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. मंगलवार शाम बारात आने वाली थी. मैरिज गार्डन में तैयारियां चल रहीं थी. लेकिन युवक की मौत के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं. रिश्तेदारों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक अपने पीछे एक 5 साल की मासूम बच्ची और 3 साल के मासूम बच्चे को छोड़ गया है. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर परिजनों द्वारा अभी पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड के बाइपास मार्ग पर पुराने कोर्ट के पास सोमवार रात एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस ने मंगलवार दोपहर मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है.

शादी समारोह में शामिल होने आया था: जानकारी के मुताबिक नीतेश पुत्र अशोक कुमार छैकुरिया बस्ती स्थित अपनी ससुराल में साली के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. सोमवार रात 9:30 से 10 के बीच बाइपास रोड पर पिनाहट तिराहे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार नीतेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में उसके रिश्तेदार इलाज के लिए राजाखेड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद रिश्तेदार उसे आगरा लेकर गए जहां युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं नीतेश के साथ बाइक पर पीछे बैठे उसके साढू फूल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें: ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, काफी दूर तक ले गया घसीटते हुए, बाइक सवार की हुई मौत - Biker Crushed By Tractor Trolley

मातम में बदली खुशियां: मृतक युवक के ससुराली जनों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतेश अपनी ससुराल में साली के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. मंगलवार शाम बारात आने वाली थी. मैरिज गार्डन में तैयारियां चल रहीं थी. लेकिन युवक की मौत के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं. रिश्तेदारों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक अपने पीछे एक 5 साल की मासूम बच्ची और 3 साल के मासूम बच्चे को छोड़ गया है. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर परिजनों द्वारा अभी पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.