बाड़मेर: जिले में बुधवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. बाइक सवार युवक कमठा मजदूर बताए जा रहे हैं जो कि मजदूरी करके गांव लौट रहे थे. बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने मानवता दिखाते हुए घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचा.
चौहटन थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि बुधवार रात को जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के सनाउ गांव की सरहद में बाड़मेर से चौहटन तरफ जा रही बाइक सवार तीन युवकों को एक अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रही बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक का अस्पताल में उपचार जारी है.
इसे भी पढ़ें : जैसलमेर : तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से युवक की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज - Road Accident in Jaisalmer
घायल ओम प्रकाश के मुताबिक, अपने साले ओर पड़ोसी के साथ वह बाड़मेर से बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था. इस दौरान एक वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने बताया कि नेतराड गांव से टूर्नामेंट कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाड़मेर लौट रही थी. इस दौरान सनाउ गांव के पास रोड पर भीड़ देख कर उन्होंने गाड़ी रोकी तो देखा कि एक सड़क हादसा हुआ है. सीएमएचओ और पुलिस को फोन पर हादसे की जानकारी दी, लेकिन एम्बुलेंस का इंतजार करते तो काफी देर हो जाती, इसलिए मैंने खुद घायलों को अस्पताल पहुंचाया.