ETV Bharat / state

चमोली में नमामि गंगे के STP पर हादसा, करंट लगने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत - TWO BEARS DIED IN CHAMOLI

चमोली में करंट की चपेट में आने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल.

TWO BEARS DIED IN CHAMOLI
करंट लगने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:28 PM IST

चमोली/गोपेश्वर: वैतरणी क्षेत्र में बुधवार रात करंट लगने से एक मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई. हादसा नमामि गंगे के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में लगे ट्रांसफार्मर पर घटी है. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृत भालुओं को जला दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नमामि गंगे के कर्मचारियों ने वन प्रभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में दो भालुओं के करंट लगने से मौत होने की सूचना दी. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ तरुण एस और एसडीओ जुगल किशोर चौहान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भालुओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पशु चिकित्सकों की टीम ने भालुओं का पोस्टमॉर्टम किया.

एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने कहा कि मादा भालू करीब 6 साल की है. जबकि उसका बच्चा 11 माह का है. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात को घटी है. बच्चा थोड़ा आगे मृत अवस्था में मिला, जिससे प्रतीत होता है कि पहले बच्चा ट्रांसफार्मर के करंट से झुलस गया. इसके बाद मादा भालू द्वारा बचाने की जद्दोजहद में करंट के झुलक कर मौत हो गई.

नमामि गंगे के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के करंट से दो भालूओं की मौत के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, 19 जुलाई 2023 को सीरवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर करंट दौड़ने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. बावजूद इसके वैतरणी में एसटीपी प्लांट पर सुरक्षा के इंतजाम सवालों के कटघरे में हैं.

ये भी पढ़ेंः कनस्तर में फंसा भालू के बच्चे का सिर, पीछे-पीछे चलकर रखवाली करती रही मादा भालू, देखें रेस्क्यू का वीडियो

ये भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसे की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट सौंपी गई, STP संचालन कर रही कंपनी को माना दोषी

चमोली/गोपेश्वर: वैतरणी क्षेत्र में बुधवार रात करंट लगने से एक मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई. हादसा नमामि गंगे के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में लगे ट्रांसफार्मर पर घटी है. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृत भालुओं को जला दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नमामि गंगे के कर्मचारियों ने वन प्रभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में दो भालुओं के करंट लगने से मौत होने की सूचना दी. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ तरुण एस और एसडीओ जुगल किशोर चौहान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भालुओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पशु चिकित्सकों की टीम ने भालुओं का पोस्टमॉर्टम किया.

एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने कहा कि मादा भालू करीब 6 साल की है. जबकि उसका बच्चा 11 माह का है. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात को घटी है. बच्चा थोड़ा आगे मृत अवस्था में मिला, जिससे प्रतीत होता है कि पहले बच्चा ट्रांसफार्मर के करंट से झुलस गया. इसके बाद मादा भालू द्वारा बचाने की जद्दोजहद में करंट के झुलक कर मौत हो गई.

नमामि गंगे के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के करंट से दो भालूओं की मौत के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, 19 जुलाई 2023 को सीरवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर करंट दौड़ने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. बावजूद इसके वैतरणी में एसटीपी प्लांट पर सुरक्षा के इंतजाम सवालों के कटघरे में हैं.

ये भी पढ़ेंः कनस्तर में फंसा भालू के बच्चे का सिर, पीछे-पीछे चलकर रखवाली करती रही मादा भालू, देखें रेस्क्यू का वीडियो

ये भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसे की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट सौंपी गई, STP संचालन कर रही कंपनी को माना दोषी

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.