ETV Bharat / state

बाइक सवार दंपती को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य अभी फरार - robbery accused arrested

धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके में पुलिस ने दंपती से लूट की वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस को आरोपियों से और कई वारदातें खुलने की उम्मीद है.

Two accused who robbed bike riding couple arrested in dholpur
बाइक सवार दंपती को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 7:56 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र के भम्पपुरा गांव के निकट गत 24 अप्रैल को बाइक सवार दंपती को हथियार की नोक पर लूटने के मामले का पर्दाफाश किया है. इस वारदात में चार आरो​पी शामिल थे.पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि भम्पपुरा गांव निवासी हलुका सिंह अपनी पत्नी ललिता के साथ गत 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सबलगढ़ शहर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था. करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र से दो बाइकों पर चार बदमाश दंपती के पीछे लग गए. आरोपी दंपती का पीछा करते-करते गांव के नजदीक पहुंच गए. यहां बदमाशों ने हथियार की नोक पर दंपती की बाइक को रुकवा लिया और महिला से सोने चांदी के आभूषण व नगदी को लूट कर फरार हो गए.

पढ़ें: झुंझुनूं के मंडावा में 4 लाख की लूट: तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम में से 2 लाख 70 हजार बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि दंपती ने उसी समय पुलिस थाने में आकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी. जांच के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने लूट में शामिल दो शातिर बदमाश 23 वर्षीय मोनू उर्फ निशान पुत्र मुंशी खान निवासी सबलगढ़ एवं 24 वर्षीय शिवम उर्फ कल्लू पुत्र मुकेश कुमार निवासी मडरायल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने अपने दो सहयोगियों के साथ दंपती के साथ हथियार की नोक पर लूटपाट की थी. वारदात में शामिल दो बदमाश अभी फरार हैं. उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शुदा बदमाश मोनू उर्फ निशान एवं शिवम उर्फ कल्लू से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में दोनों आरोपियों ने अन्य वारदातों को करना भी स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र के भम्पपुरा गांव के निकट गत 24 अप्रैल को बाइक सवार दंपती को हथियार की नोक पर लूटने के मामले का पर्दाफाश किया है. इस वारदात में चार आरो​पी शामिल थे.पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि भम्पपुरा गांव निवासी हलुका सिंह अपनी पत्नी ललिता के साथ गत 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सबलगढ़ शहर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था. करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र से दो बाइकों पर चार बदमाश दंपती के पीछे लग गए. आरोपी दंपती का पीछा करते-करते गांव के नजदीक पहुंच गए. यहां बदमाशों ने हथियार की नोक पर दंपती की बाइक को रुकवा लिया और महिला से सोने चांदी के आभूषण व नगदी को लूट कर फरार हो गए.

पढ़ें: झुंझुनूं के मंडावा में 4 लाख की लूट: तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम में से 2 लाख 70 हजार बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि दंपती ने उसी समय पुलिस थाने में आकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी. जांच के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने लूट में शामिल दो शातिर बदमाश 23 वर्षीय मोनू उर्फ निशान पुत्र मुंशी खान निवासी सबलगढ़ एवं 24 वर्षीय शिवम उर्फ कल्लू पुत्र मुकेश कुमार निवासी मडरायल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने अपने दो सहयोगियों के साथ दंपती के साथ हथियार की नोक पर लूटपाट की थी. वारदात में शामिल दो बदमाश अभी फरार हैं. उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शुदा बदमाश मोनू उर्फ निशान एवं शिवम उर्फ कल्लू से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में दोनों आरोपियों ने अन्य वारदातों को करना भी स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.