ETV Bharat / state

बहरोड़ में बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - accused arrested in murder case - ACCUSED ARRESTED IN MURDER CASE

बहरोड़ क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने भूमि संबंधी विवाद के बाद हुए झगड़े में बुजुर्ग को लाठियों से हमला कर घायल कर दिया था, जिसकी बाद में जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.

accused arrested in murder case
बहरोड़ में बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 4:45 PM IST

बहरोड़. क्षेत्र के नायसराणा गांव में रविवार रात को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी जंग में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ सिटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र के नायसराना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने विवाद हो गया था. इसमें ओमप्रकाश नाम के बुजुर्ग की जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी. इस पर मृतक के बेटे राजपाल पुत्र ओमप्रकाश यादव ने मामला दर्ज कराया था.

मृतक के बेटे ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 16 जून को हम लोग अपने घर पर सो रहे थे. पड़ोस में रहने वाले रविंद्र, परमजीत, सुंदर, रामेश्वर और रघुवीर निवासी नायसराना ने उसके पिता और भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि मारपीट में उसके पिता की मौत हो गई, जबकि भाई प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: नीमराना में भूमि विवाद में सिर पर वार से बुजुर्ग की मौत, एक युवक घायल

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुंदरपाल पुत्र खेमचंद , परमजीत उर्फ लाला पुत्र कैलाश यादव को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मृतक के बेटे ने बताया कि हम लोग तीन दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी. यदि समय रहते हमारा मामला दर्ज कर लिया होता तो आज ये घटना नहीं होती.

बहरोड़. क्षेत्र के नायसराणा गांव में रविवार रात को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी जंग में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ सिटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र के नायसराना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने विवाद हो गया था. इसमें ओमप्रकाश नाम के बुजुर्ग की जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी. इस पर मृतक के बेटे राजपाल पुत्र ओमप्रकाश यादव ने मामला दर्ज कराया था.

मृतक के बेटे ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 16 जून को हम लोग अपने घर पर सो रहे थे. पड़ोस में रहने वाले रविंद्र, परमजीत, सुंदर, रामेश्वर और रघुवीर निवासी नायसराना ने उसके पिता और भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि मारपीट में उसके पिता की मौत हो गई, जबकि भाई प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: नीमराना में भूमि विवाद में सिर पर वार से बुजुर्ग की मौत, एक युवक घायल

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुंदरपाल पुत्र खेमचंद , परमजीत उर्फ लाला पुत्र कैलाश यादव को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मृतक के बेटे ने बताया कि हम लोग तीन दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी. यदि समय रहते हमारा मामला दर्ज कर लिया होता तो आज ये घटना नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.