गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत करंज थाना क्षेत्र के भंडार लोंडरा गांव में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ गुमला पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने गांव में छापेमारी की और अवैध अफीम की खेती करने के मामले में गांव के विजय मुंडा और पेशरार लोहरदगा के दिलीप मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.
सीओ और एसडीपीओ ने की थी जांच, नष्ट की गई थी अफीम की फसलः मामले की पुष्टि गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर को अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर और एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. इसके बाद पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि रामकिशोर मुंडा और परमेश्वर मुंडा की जमीन पर विजय मुंडा और दिलीप मुंडा नामक दो शख्स ने अवैध तरीके से एक एकड़ में अफीम की खेती की थी. नशे की खेती के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
करंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को भेजा गया जेलः गुमला एसपी ने बताया है दिलीप मुंडा खूंटी जिला में रहता है और उसने ही अफीम के खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर बीज की भी व्यवस्था की थी. इसके बाद करंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने इस कांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अफीम की खेती कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
गुमला में हो रही थी बड़े पैमाने पर अफीम की खेती, पुलिस ने फसल को किया नष्ट
Opium Cultivation In Gumla: पतिया पोढाटोली में अफीम की खेती, पुलिस ने किया नष्ट