ETV Bharat / state

दौसा में अवैध बजरी खनन पर पुलिस का डंडा, दो गिरफ्तार, 1060 टन स्टॉक जब्त - 2 arrested for gravel mining

Illegal Gravel Mining in Dausa, दौसा में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 हजार 60 टन बजरी को भी जब्त किया है.

बजरी माफिया गिरफ्तार
बजरी माफिया गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 8:19 PM IST

दौसा. जिले में रविवार को पुलिस के साथ मिलकर खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे बजरी माफियाओं में खलबली मच गई. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 हजार 60 टन बजरी का स्टॉक भी जब्त किया है.

बता दें कि, जिले के बैजूपाड़ा थाना में और मंडवारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई की गई है. बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आए दिन अवैध बजरी खनन की शिकायत पर रविवार को जाप्ते के साथ बालाहेड़ा बाण गंगा नदी के पास पहुंचे. इस दौरान बाण गंगा नदी में जेसीबी से बजरी को अवैध तरीके से ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर बाहर भेजा जा रहा था.

पढ़ें. अवैध खनन रोकने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर पथराव, दो गार्ड जख्मी,दो पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गये खनन माफिया

घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोचा : ऐसे में पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जेसीबी चालक राकेश मीना (33) पुत्र छोटेलाल मीना निवासी बालाहेड़ा और ट्रैक्टर चालक प्रकाश कुमार मीना (45) पुत्र प्रभुदयाल मीना निवासी सांकरवाड़ा टोडाभीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. एक आरोपी ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब हो गया. इस दौरान हिरासत में लिए आरोपियों के पास बजरी खनन का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को पुलिस ने जब्त किया है.

1 हजार 60 टन बजरी जब्त : अवैध रूप से बजरी खनन करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 60 टन अवैध बजरी के स्टॉक को भी जब्त किया है. इसी प्रकार लालसोट उपखंड के मंडावरी थाना पुलिस के साथ मिलकर लालसोट एसडीएम और खनिज विभाग ने एक हजार टन अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया है, जिससे पूरे जिले में अवैध तरीके से बजरी खनन के कार्य से जुड़े माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

दौसा. जिले में रविवार को पुलिस के साथ मिलकर खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे बजरी माफियाओं में खलबली मच गई. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 हजार 60 टन बजरी का स्टॉक भी जब्त किया है.

बता दें कि, जिले के बैजूपाड़ा थाना में और मंडवारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई की गई है. बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आए दिन अवैध बजरी खनन की शिकायत पर रविवार को जाप्ते के साथ बालाहेड़ा बाण गंगा नदी के पास पहुंचे. इस दौरान बाण गंगा नदी में जेसीबी से बजरी को अवैध तरीके से ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर बाहर भेजा जा रहा था.

पढ़ें. अवैध खनन रोकने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर पथराव, दो गार्ड जख्मी,दो पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गये खनन माफिया

घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोचा : ऐसे में पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जेसीबी चालक राकेश मीना (33) पुत्र छोटेलाल मीना निवासी बालाहेड़ा और ट्रैक्टर चालक प्रकाश कुमार मीना (45) पुत्र प्रभुदयाल मीना निवासी सांकरवाड़ा टोडाभीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. एक आरोपी ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब हो गया. इस दौरान हिरासत में लिए आरोपियों के पास बजरी खनन का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को पुलिस ने जब्त किया है.

1 हजार 60 टन बजरी जब्त : अवैध रूप से बजरी खनन करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 60 टन अवैध बजरी के स्टॉक को भी जब्त किया है. इसी प्रकार लालसोट उपखंड के मंडावरी थाना पुलिस के साथ मिलकर लालसोट एसडीएम और खनिज विभाग ने एक हजार टन अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया है, जिससे पूरे जिले में अवैध तरीके से बजरी खनन के कार्य से जुड़े माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.