ETV Bharat / state

सहेली के साथ नहाने गई बच्ची तलाब में डूबी, देर रात तालाब से निकाला गया शव - GIRL DROWN IN SURGUJA

सरगुजा जिले के सोनतरई गांव में नहाने गई 12 वर्षीय बालिका की तलाब में डूबने से मौत हो गई.

Girl drown in Surguja
बच्ची तलाब में डूबी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 12:43 PM IST

सरगुजा : जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनतरई में 12 वर्षीय बालिका की तलाब में डूबने से मौत हो गई. गांववालों ने इसकी सूचना फौरन सीतापुर विधायक कार्यलय को दी. जिसके बाद पुलिस के साथ विधायक कार्यालय की टीम सोनतराई गांव पहुंची. जिसके बाद गांववालों और विदायक के निजी सचिव की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

नहाने गई लड़की तालाब में डूबी : जानकारी के मुताबिक, मृतिका आस्था केरकेट्टा कक्षा 7वीं की छात्रा थी. वह अपनी सहेली के साथ पसरा तालाब नहाने गई हुई थी. इसी दौरान तालाब में डूबने से बालिका की मौत हो गई. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी सीतापुर विधायक कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर दी. विधायक कार्यालय ने फौरन सीतापुर एसडीम और एसडीओपी को इसकी जानकारी दी और सीतापुर पुलिस और प्रशासनिक अमला सोनतरई गांव पहुंचे. साथ ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी मौके पर पहुंचे.

विधायक के निजी सचिव ने तालाब से निकाला शव (ETV Bharat)

यह बहुत दुखद घटना है कि 12 साल की बच्ची तालाब नहाने नहाने गई थी. फिसल कर पानी में गिरी और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है. अभी उसका शव बरामद हुआ है. कल पोस्टमार्टम होगा और पंचनामा भी तैयार किया जा रहा है. : रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर

ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकला : तालाब में ज्यादा पानी होने की वजह से रात में शव को तालाब से निकलना मुश्किल था. लेकिन सीतापुर विधायक के निजी सचिव लखन सिदार ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकला. इस घटना से पूरे सोनतराई ग्राम में मातम पसरा हुआ है. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि तालाब में से शव निकालने के लिए गोताखोर की टीम कल ही आ पाती. यहां सभी स्टाफ ग्रामीण क्षेत्र के हैं और तैरना बखूबी आता है. इसे देखते हुए हमारे निजी सचिव और ग्रामीणों ने स्वयं पानी में उतरकर बच्ची के शव को निकाला है.

विधायक कार्यालय में फोन पर एक बच्ची के डूबने की सूचना मिली. जिसके बाद हमने पुलिस और विधायक जी को सूचित किया. जिसके बाद फौरन गांव पहुंचे. वहां पता चला कि बच्ची तालाब में नहाने के दौरान डूबी है. हमने अंदाज लगाया कि तालाब की सीढ़ी के आस पास ही शव होगा. जिसके बाद गांववालों की मदद से हमने मिलकर शव को बाहर निकाला. : लखन सिदार, निजी सचिव, सीतापुर विधायक

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मृतक परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को शासन की ओर से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिए. सीतापुर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जन समस्या निवारण शिविर में आए 163 आवेदन, 85 का तत्काल किया निराकरण
गिद्धों के संरक्षण की दिशा में नई पहल, वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल

सरगुजा : जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनतरई में 12 वर्षीय बालिका की तलाब में डूबने से मौत हो गई. गांववालों ने इसकी सूचना फौरन सीतापुर विधायक कार्यलय को दी. जिसके बाद पुलिस के साथ विधायक कार्यालय की टीम सोनतराई गांव पहुंची. जिसके बाद गांववालों और विदायक के निजी सचिव की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

नहाने गई लड़की तालाब में डूबी : जानकारी के मुताबिक, मृतिका आस्था केरकेट्टा कक्षा 7वीं की छात्रा थी. वह अपनी सहेली के साथ पसरा तालाब नहाने गई हुई थी. इसी दौरान तालाब में डूबने से बालिका की मौत हो गई. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी सीतापुर विधायक कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर दी. विधायक कार्यालय ने फौरन सीतापुर एसडीम और एसडीओपी को इसकी जानकारी दी और सीतापुर पुलिस और प्रशासनिक अमला सोनतरई गांव पहुंचे. साथ ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी मौके पर पहुंचे.

विधायक के निजी सचिव ने तालाब से निकाला शव (ETV Bharat)

यह बहुत दुखद घटना है कि 12 साल की बच्ची तालाब नहाने नहाने गई थी. फिसल कर पानी में गिरी और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है. अभी उसका शव बरामद हुआ है. कल पोस्टमार्टम होगा और पंचनामा भी तैयार किया जा रहा है. : रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर

ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकला : तालाब में ज्यादा पानी होने की वजह से रात में शव को तालाब से निकलना मुश्किल था. लेकिन सीतापुर विधायक के निजी सचिव लखन सिदार ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकला. इस घटना से पूरे सोनतराई ग्राम में मातम पसरा हुआ है. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि तालाब में से शव निकालने के लिए गोताखोर की टीम कल ही आ पाती. यहां सभी स्टाफ ग्रामीण क्षेत्र के हैं और तैरना बखूबी आता है. इसे देखते हुए हमारे निजी सचिव और ग्रामीणों ने स्वयं पानी में उतरकर बच्ची के शव को निकाला है.

विधायक कार्यालय में फोन पर एक बच्ची के डूबने की सूचना मिली. जिसके बाद हमने पुलिस और विधायक जी को सूचित किया. जिसके बाद फौरन गांव पहुंचे. वहां पता चला कि बच्ची तालाब में नहाने के दौरान डूबी है. हमने अंदाज लगाया कि तालाब की सीढ़ी के आस पास ही शव होगा. जिसके बाद गांववालों की मदद से हमने मिलकर शव को बाहर निकाला. : लखन सिदार, निजी सचिव, सीतापुर विधायक

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मृतक परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को शासन की ओर से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिए. सीतापुर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जन समस्या निवारण शिविर में आए 163 आवेदन, 85 का तत्काल किया निराकरण
गिद्धों के संरक्षण की दिशा में नई पहल, वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.