पटनाः राजधानी पटना के मसौढ़ी के छाता पंचायत स्थित शाहाबाद गांव के किसान आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल पड़े हैं. सरकार की मदद के बिना उनलोगों ने अपनी आय को बढ़ाने का रास्ता खोज निकाला. यहां के किसान पारंपरिक खेती से हटकर हल्दी की खेती शुरू की है. बताया जा रहा है कि इससे किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं. उनकी आय बढ़ रही है.
हल्दी की खेती से बढ़ी आमदनीः शाहाबाद पंचायत के तकरीबन 30 से 40 किसान अपनी-अपनी खेतों में तकरीबन दर्जनों एकड़ में हल्दी की खेती कर रहे हैं. किसनों की मानें तो हल्दी की खेती से मुनाफा दोगुना मिलता है. यह ऐसी खेती है जिसमें ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है. इसकी खेती में सिंचाई की समस्या नहीं आती है. खाद-पानी का ज्यादा प्रयोग इसमें नहीं किया जाता है. हल्दी हर घरों में प्रयोग की जाती है. यह ऐसा मसाला है जिसकी मांग हमेशा रहती है.
![हल्दी की खेती करने वाले किसान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2024/dayplanstory_08022024101628_0802f_1707367588_285.jpg)
इसे भी पढ़ेंः ये हुई न बात! लखीसराय में किसान दंपति ने हल्दी की खेती कर अपने चार बच्चों की संवार दी जिंदगी
इसे भी पढ़ेंः Gaya News: अब काली हल्दी उपजा रहे गया के किसान.. इसमें है एंटी कैंसर गुण, कई बीमारियों का है रामबाण