नालंदा: ट्रेन में टीटीई पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. दरअसल मोकामा स्टेशन पर चलती ट्रेन से टिकट जांच के दौरान महिला के पास टिकट नहीं होने की वजह से एक टीटीई ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. धक्का मुक्की के कारण महिला प्लेटफार्म पर गिर गई.
टीटीई की गुंडागर्दी: गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के एक जवान ने देखा और महिला को दौड़कर प्लेटफार्म पर ट्रैक के नीचे जाने से स्थानीय राहगीरों की मदद से बचा लिया. लेकिन धक्का खाने के बाद महिला जिस तरह से प्लेटफार्म पर गिरी उससे महिला के सर में गंभीर चोट लगी है. महिला यात्री को इलाज के लिए पटना PMCH में भर्ती कराया गया है.
चलती ट्रेन से महिला को फेंका: इस संबंध में बताया जाता है कि मोकामा अप में जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में उपयुक्त टिकट नहीं दिखाने पर टीटीई ने महिला यात्रियों से धक्का-मुक्की की. जिसमें एक महिला यात्री जीरा देवी 35 वर्ष ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गयी. यह घटना मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर घटी.
यात्रियों ने किया जमकर हंगामा: इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर आरपीएफ ने आरोपी टीटीई को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांका की रहने वाली जीरा देवी अपने चार परिजनों के साथ राजस्थान के उदयपुर जा रही थी. इस दौरान गलती से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो गई.
RPF के जवानों ने बचायी महिला की जान: इसी क्रम में मोकामा में टीटीई टिकट जांच करने पहुंचा तो महिला के पास जनरल टिकट देखकर टीटीई भड़क गया. टीटीई धक्का-मुक्की कर यात्रियों को ट्रेन से उतारने लगा. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. वहीं महिला यात्री प्लेटफाॅर्म पर गिर पड़ी. उसके साड़ी का पल्लू पायदान में फंस गया. आरपीएफ जवानों ने किसी तरह उसकी जांच बचाई. लेकिन महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है.
महिला PMCH में इलाजरत: मोकामा रेफरल अस्पताल में उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर हरिकेश मीना ने जानकारी दी कि टीटीई से पूछताछ की गई. वहीं टीटीई का कहना है कि महिला ट्रेन से उतरने के दौरान गिर पड़ी. फिलहाल महिला का PMCH में इलाज चल रहा है. महिला के स्वस्थ होने के बाद शिकायत मिलती है तो अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
"टीटीई से पूछताछ की जा रही है. महिला का पीएमसीएच में इलाज जारी है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."- हरिकेश मीना,आरपीएफ इंस्पेक्टर
यह भी पढ़ें- Bagaha News: नेपाली यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंका, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती