यमुनानगर: जिले के छछरौली में बजरी से भरा 16 टायर ट्रक पलट गया. हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर मौजूद था. हालांकि ड्राइवर को कोई खरोंच तक नहीं आई. वहीं, ट्रक चकनाचूर हो गया है. ट्रक ड्राइवर की मानें तो दूसरे ट्रक को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ. दूसरा ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया.
हादसे में बाल-बाल बचा ट्रक ड्राइवर: दरअसल ये घटना यमुनानगर के छछरौली की है. रविवार को सोम नदी पुल के पास बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां 16 टायर बजरी से भरा ट्रक सड़क से नीचे पलट गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हादसा दूसरे ट्रक को बचाने के चलते हुआ है. हादसे के बाद दूसरा ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया.
पांवटा साहिब से बजरी भरकर पानीपत जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसा जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर छछरौली सोम नदी पुल के पास हुआ. हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.-रमेश, ट्रक ड्राइवर
बता दें कि इस हाइवे पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. इस इलाके में माइनिंग का कारोबार काफी चलता है, जिसकी वजह से सड़क पर ट्रक भी ज्यादा दौड़ती है.
ये भी पढ़ें: 76 वर्षीय महिला चलती ट्रेन से गिरने के बाद भी बची, RPF ने बेटे से मिलाया
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बच्चों पर गिरी बाजरे से भरी बोरियां, खेलने के दौरान हादसा, मच गई चीख-पुकार