नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. ज्योलीकोट क्षेत्र में सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त ट्रक में तीन लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भवाली से हल्द्वानी जा रहा था. जैसे ही ट्रक ज्योलीकोट पुलिस चेक पोस्ट के पास पहुंचा तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी सीज पिकअप भी खाई में गिर गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पुलिस ने ट्रक में सवार तीनों लोगों को खाई से सुरक्षित निकाल लिया. एसओ रमेश बोरा ने बताया कि चालक गोविंद सिंह गुरना, तितेंद्र सिंह नपाली निवासी पिथौरागढ़ और मोहित ज़करिया मोटाहल्दू निवासी भगवानपुर हल्द्वानी तीनों ट्रक सवार सुरक्षित हैं.
पुलिस के मुताबिक तीनों को हल्की चोटें आई है. तीनों को निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया है. ट्रक में खाली सिलेंडर होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. रेस्क्यू करने वालों में ज्योलीकोट चौकी से कांस्टेबल चनीराम आर्य, मलकीत कंबोज, धर्मेंद्र साहनी, दीपक जोशी व होमगार्ड ओम प्रकाश मौजूद थे.
पढ़ें---