ETV Bharat / state

बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान - truck accident video

Truck hits electric wire : बारछी मार्ग पर एक ट्रक के बिजली के तार से टकराने के बाद भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक और उसमें लदा माल जलकर राख हो गया.

Truck hits electric wire
बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 2:03 PM IST

बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक

बैतूल. बोरदेही थाना क्षेत्र के खेड़ली बाजार बारछी मार्ग पर एक ट्रक के बिजली के तार से टकराने के बाद आग लग गई. ट्रक को धू-धूकर जलता देख लोग घबरा गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना से ट्रक मालिक को लाखों के नुकसान का अंदेशा है. गनीमत ये रही कि ट्रक चालक और हेल्पर को बिजली के तार से टकराते ही झटका नहीं लगा और दोनों अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

सड़क पर झूल रहा था बिजली का तार

बोरदेही टीआई सरविन्द धुर्वे ने इस घटना पर कहा, ' थाना क्षेत्र के खेड़लीबाजार मार्ग पर एक ट्रक बोरदेही से छतरपुर जा रहा था. ट्रक में गैस सिलेंडर, बाइक और गन्ने का छीपा भरा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर झूलता हुआ बिजली का तार ट्रक की बॉडी से टकरा गया. जैसे ही तार टकराया, ट्रक में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद ट्रक के टायर में ब्लास्ट भी हुआ और बाइक, गन्ने का छीपा, खाली सिलेंडर समेत पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.'

Truck hits electric wire
बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक,

Read more -

22 लाख रु का हुआ नुकसान

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची गई थीं. ट्रक क्रमांक यूपी- 80एफटी- 9322 रहीस मोहताज खान, निवासी छतरपुर का है. उन्होंने आगजनी का मामला दर्ज करवाया है. आगजनी में लगभग 22 लाख के नुकसान का अंदेशा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक

बैतूल. बोरदेही थाना क्षेत्र के खेड़ली बाजार बारछी मार्ग पर एक ट्रक के बिजली के तार से टकराने के बाद आग लग गई. ट्रक को धू-धूकर जलता देख लोग घबरा गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना से ट्रक मालिक को लाखों के नुकसान का अंदेशा है. गनीमत ये रही कि ट्रक चालक और हेल्पर को बिजली के तार से टकराते ही झटका नहीं लगा और दोनों अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

सड़क पर झूल रहा था बिजली का तार

बोरदेही टीआई सरविन्द धुर्वे ने इस घटना पर कहा, ' थाना क्षेत्र के खेड़लीबाजार मार्ग पर एक ट्रक बोरदेही से छतरपुर जा रहा था. ट्रक में गैस सिलेंडर, बाइक और गन्ने का छीपा भरा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर झूलता हुआ बिजली का तार ट्रक की बॉडी से टकरा गया. जैसे ही तार टकराया, ट्रक में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद ट्रक के टायर में ब्लास्ट भी हुआ और बाइक, गन्ने का छीपा, खाली सिलेंडर समेत पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.'

Truck hits electric wire
बिजली के तार से टकराया ट्रक पल भर में हुआ खाक,

Read more -

22 लाख रु का हुआ नुकसान

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची गई थीं. ट्रक क्रमांक यूपी- 80एफटी- 9322 रहीस मोहताज खान, निवासी छतरपुर का है. उन्होंने आगजनी का मामला दर्ज करवाया है. आगजनी में लगभग 22 लाख के नुकसान का अंदेशा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.