शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में सोमवार को एक ट्रक ने बाइक पर सवार पीआरएस और उसके भाई को कुचल दिया. हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हथियामा थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसा बरबीघा से शेखपुरा आने के क्रम में टाटी नदी पुल के समीप हुई.
मनरेगा में पीआरएस के पद पर थाः मृतकों की पहचान बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र स्थित पटेल नगर मोहल्ले के सीताराम गुप्ता के पुत्र राजकुमार गुप्ता और सुनील कुमार गुप्ता के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि राजकुमार गुप्ता मनरेगा में पीआरएस के पद पर कार्यरत थे. कटारी पंचायत में वह ड्यूटी कर रहे थे. लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकिया गांव में घर है. शेखपुरा में ड्यूटी के दौरान बरबीघा में जमीन खरीद कर घर बनाया था. उनका छोटा भाई सुनील कुमार गुप्ता अभी भी गांव में ही रहता था.
"मौके पर ही सुनील कुमार गुप्ता की मौत हो गई थी जबकि राजकुमार गुप्ता की स्थिति गंभीर थी. सदर अस्पताल में ले जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच की जाएगी."- थाना अध्यक्ष, हथियामा
टाटी नदी पुल पर अक्सर होते हैं हादसेः शेखपुरा बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग के टाटी नदी पुल पर प्रत्येक वर्ष दर्जनों लोगों की जान चली जाती है. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग शिथिल है. कई समाजसेवी ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए वहां ब्लैक स्पॉट घोषित करने, लाइटिंग करने, पुल की चौड़ाई बढ़ाने, पुल की ऊंचाई बढ़ाने और रेडियम टेप लगाने के साथ-साथ जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है. अब तक वहां पर कोई सुविधा बहाल नहीं हो स्की. नदी पर बनी रेलिंग का एक हिस्सा भी काफी समय से क्षतिग्रस्त है.
इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा में दर्दनाक हादसा, बाइक पेड़ से टकराई, पिता और मासूम बच्चे की मौत, पत्नी व बेटी घायल - Road Accident In Sheikhpura
इसे भी पढ़ेंः शेखपुरा में आठ ब्लैक स्पॉट घोषित, दुर्घटना के हिसाब से किया गया चिन्हित