जोधपुर. प्रदेश की युवतियों और किशोरियों के लिए गहलोत राज में शुरू हुई 'सेनेटरी नैपकिन वितरण उड़ान योजना' के नैपकिन अब बाजारों में बिकने जा रहे हैं. वह भी छोटी-मोटी मात्रा में नहीं बल्कि बड़ी लाखों मात्रा में. इन नैपकिनों को राज्य से बाहर ले जाकर पैकिंग बदलकर बेचने का मामला सामने आया है. सीजीएसटी विभाग ने इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की है. इसके बाद विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
बासनी थानाधिकारी शफीक खान ने बताया कि मंगलवार रात को सीजीएसटी विभाग ने सांगरिया के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा जा रहे ट्रक को रुकवाया था. ट्रक में राजस्थान सरकार की ओर से मुफ्त वितरित होने वाले उड़ान सेनेटरी नेपकिन भरे थे, जिसे विभाग ने जब्त किया. गिनती में कुल एक लाख 70 हजार नेपकिन निकले. विभाग की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पोकरण से नोएडा जा रहे थे नैपकिन: सीजीएसटी विभाग के निरीक्षक लीलाधर जाट ने बासनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि ये नैपकिन नोएडा की बालाजी इंडस्ट्रीज सेक्टर 63 जा रहे थे. ये नेपकिन पोकरण से रवाना हुए थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान से यह नैपकिन नोएडा में नई पैकिंग के साथ बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस पोकरण से जिस ट्रांसपोर्ट से ट्रक रवाना हुआ उसके मार्फत यहां से भेजने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही.
गांवों में नहीं बंट रहा नैपकिन: इस खुलासे से यह बात साफ हो गई कि सरकार ने यह नैपकिन पश्चिम राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में वितरण के लिए भेजे थे, लेकिन जिम्मेदारों ने इनका वितरण नहीं कर भंडारण किया. जिसे अब राज्य के बाहर के लोगों को बेचा गया है. इस मामले में कई सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता.