नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हुआ है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा है. जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. ट्रक हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. घटना देर रात की बताई जा रही है. जबकि घटना की जानकारी सुबह सामने आई है.
नैनीताल की भीमताल में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ रेता लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जा गिरा. जिसमें ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की ज्यादा जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया ट्रक हल्द्वानी से रेता लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक झील में गिर गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को झील से बाहर निकालकर नजदीकी प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा. जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, चालक की पहचान धारी चोर लेख भीमताल निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में भी है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. विमल मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने घटना स्थल पर ट्रक में अन्य किसी के सवार होने की आशंका पर सर्च अभियान भी चलाया. लेकिन किसी अन्य के मौके पर होनी की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज
ये भी पढ़ेंः खटीमा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत