देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 38वें नेशनल गेम्स यानी राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ऐसे में राष्ट्रीय खेल और पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय खेल को लेकर तमाम दिग्गज शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी शुभकामनाएं दी है.
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों के लिए कही ये बात: दरअसल, ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी है. नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत फोकस के साथ अपने मन को शांत रखकर परफॉर्मेंस दें. राष्ट्रीय खेल से बहुत सारे एक्सपीरियंस लेकर आएं, ताकि आने वाले गेम्स में मदद मिल सके. सभी को शुभकामनाएं.
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रेषित की अपनी शुभकामनाएं।#NationalGamesUttarakhand#GreenGames pic.twitter.com/MzrGuKQ6l6
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) January 19, 2025
28 जनवरी से शुरू होंगे राष्ट्रीय खेल: बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए महज 9 दिन बचे हैं. ऐसे में पूरे युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में करीब 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के 750 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. जबकि, 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश के 12 जगहों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी.
इन स्थानों पर होंगे ये खेल
- देहरादून- आर्चर, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, गोल्फ, लॉन बॉल, शूटिंग, नैटबॉल, रग्बी सेवन, टेनिस, वुशु, स्क्वैश और जूडो.
- हरिद्वार- हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी और कलारीपयट्टू .
- ऋषिकेश (शिवपुरी)- सलालम, बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और बीच कबड्डी.
- टिहरी (कोटी कॉलोनी)- कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग.
- रुद्रपुर- वॉलीबॉल, हैंडबॉल, साइकिलिंग ट्रैक, साइकिलिंग रोड और शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट.
- खटीमा- मल्लखंभ
- भीमताल- साइकिलिंग एमटीबी
- हल्द्वानी- ताइक्वांडो, खोखो, फेंसिंग, फुटबॉल, मॉर्डन पेंटाथलान, स्विमिंग और ट्राइथलाइन
- अल्मोड़ा- योगासन
- पिथौरागढ़- बॉक्सिंग
- टनकपुर- राफ्टिंग
- नैनीताल- कलारीपयट्टू
ये भी पढ़ें-