हरिद्वार: बीते दिनों हरिद्वार में सड़क किनारे एक बदहवास हालत में मिला था. तब उसकी नाक से खून बह रहा है. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने उसे भूमानंद अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. लोग इसे एक सड़क हादसा मान रहे थे. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक की मौत सड़क हादसे में नहीं, बल्कि गोली मारकर की गई है. पोस्टमार्टम से पहले कराए गए एक्सरे में उसके शरीर में बुलेट फंसी होने की बात सामने आई है. मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ का है.
दरअसल, शव को नहलाने के दौरान कमर पर एक जख्म के बीच छोटा सा सुराख नजर आया था. इससे पहले कि शव को दफनाया जाता, किसी तरह ये बात पुलिस के कानों तक पहुंच गई. पुलिस ने ऐन वक्त पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एक्सरे में युवक की कमर में गोली लगने की बात सामने आने पर अब पुलिस ने युवक के पिता की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हर पहलू पर छानबीन के निर्देश दिए हैं.
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ निवासी वसीम बहादराबाद में पैथोलॉजी लैब पर काम करता था. शुक्रवार को वसीम रोजाना की तरह लैब पर गया था. शाम के वक्त ग्राम प्रधान ने वसीम के पिता मुस्तकीम को फोन पर बताया कि उनका बेटा गांव में सरकारी अस्पताल के पास सड़क किनारे बेहोश पड़ा है. उसकी नाक से खून बह रहा है. वसीम को कुछ ग्रामीणों ने भूमानंद अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
परिजन गांव में उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी आनन-फानन में गांव पहुंचे. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने शव का एक्सरे कराया. जिसमें पता चला कि युवक की कमर में गोली लगी हुई है.
यह बात पता चलने पर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया. इसके बाद वसीम के पिता मुस्तकीम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी. कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया वसीम की कमर में गोली लगने की बात सामने आई है. अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.