ETV Bharat / state

जेई की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव में मचा बवाल, पति पर हत्या का आरोप - HARIDWAR JE WIFE DIES

पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड कलां गांव की घटना, मौत के बाद गांव में हुआ हंगामा, पुलिस ने संभाली स्थिति

HARIDWAR JE WIFE DIES
हरिद्वार में संदिग्ध मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 8:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 8:41 PM IST

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में एक जेई पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेई रुद्रपुर में तैनात है. मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. पति का दावा है कि रूम हीटर चलाने के दौरान गैस बनने से विवाहिता की मौत हुई है. मायके वालों ने गले पर निशान दिखाते हुए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में 36 वर्षीय नैना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर पति गोविंद का कहना है कि रात में कमरे में हीटर चल रहा था. जिससे गैस बन गई. नैना की मौत हो गई. हालांकि, मायके पक्ष ने इस दावे को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.

हरिद्वार ज्वालापुर के कडच्छ निवासी नैना के मायके पक्ष का कहना है कि उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं. यह इशारा करता है कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पति गोविंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. यह घटना उसी का परिणाम हो सकती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, नैना और गोविंद के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. मायके पक्ष का यह भी आरोप है कि नैना को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था.

घटना के बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण स्पष्ट होंगे.

पढ़ें-झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में एक जेई पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेई रुद्रपुर में तैनात है. मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. पति का दावा है कि रूम हीटर चलाने के दौरान गैस बनने से विवाहिता की मौत हुई है. मायके वालों ने गले पर निशान दिखाते हुए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में 36 वर्षीय नैना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर पति गोविंद का कहना है कि रात में कमरे में हीटर चल रहा था. जिससे गैस बन गई. नैना की मौत हो गई. हालांकि, मायके पक्ष ने इस दावे को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.

हरिद्वार ज्वालापुर के कडच्छ निवासी नैना के मायके पक्ष का कहना है कि उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं. यह इशारा करता है कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पति गोविंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. यह घटना उसी का परिणाम हो सकती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, नैना और गोविंद के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. मायके पक्ष का यह भी आरोप है कि नैना को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था.

घटना के बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण स्पष्ट होंगे.

पढ़ें-झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज

Last Updated : Jan 19, 2025, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.