दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ में पहली बार ट्रक के ड्राइवरों और हेल्पर के लिए खास पहल की गई है. भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने अपने यहां काम करने वाले एक हजार से अधिक लोगों का ग्रुप बीमा कराया है. ताकि कोई घटना-दुर्घटना के दौरान बीमा की राशि से उनके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके. भिलाई में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर मौजूद थे.
संस्था की ओर से की गई अनोखी पहल: इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अपने हाथों से बीमा सर्टिफिकेट एक-एक ड्राइवर, हेल्पर और कंडक्टर को दिया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि, "कई ऐसे एक्सीडेंट केस होते हैं, जिसके बाद घरवालों के पास इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं होते. यदि उस व्यक्ति का बीमा हुआ हो तो, शायद उसे मदद के लिए किसी की राह नहीं देखनी पड़ेगी. इसलिए ये खास पहल की गई है."
जिस प्रकार से हम अपने छोटे-छोटे चीजों का ख्याल बड़े ही अच्छे तरीके से रखते हैं. वैसे ही भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपने तमाम ड्राइवर, हेल्पर और कंडक्टर का ख्याल बीमा करा कर रखा है, जो कि एक अच्छी पहल है. -सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
हादसा होने पर परिवार को मिलेगा लाभ: यूनियन के संरक्षक की मानें तो ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए भिलाई की इस संस्था की ओर से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. चाहे हेलमेट वितरण की बात हो, ब्लड डोनेशन करने की बात हो, हेल्थ चेकअप की बात हो, संस्था के परिवार की लड़कियों की शादी कराने की बात हो. इसी कड़ी में रविवार को यूनियन से जुड़े हुए ड्राइवर, हेल्पर, कंडक्टर को बीमा सर्टिफिकेट दिया गया.