रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जिससे हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नारसन भेजा. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा. मृतक ट्रक चालक की पहचान ओमप्रकाश उम्र 54 साल के रूप में हुई है.
गंगा स्नान कर दिल्ली लौट रहे थे कार सवार: बता दें कि नई दिल्ली के प्रजापति कॉलोनी निवासी कार चालक हरिकृष्ण अपने अन्य तीन साथी प्रीति, राहुल और रिया के साथ हरिद्वार से गंगा स्नान कर दिल्ली लौट रहे थे, जैसे ही वह गुरुकुल नारसन हाईवे पर आरटीओ चेक पोस्ट के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार हरिकृष्ण और प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में घायलों का उपचार जारी: घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नारसन में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा ट्रक और कार को नारसन चौकी में खड़ा किया गया है. वहीं, नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक ओमप्रकाश की मौत हो गई है, जबकि कार सवार घायलों का नारसन समुदायक स्वास्थ केंद्र में उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ओमप्रकाश के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर मिलती है, तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-