झांसी : जिले दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई. इसमें सुबह परीक्षा देने निकला पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है. जबकि तीन अन्य लोग एक ही स्कूटी पर सवार थे, जब ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं हादसे के कारण हाईवे पर लगे जैम को खुलवाया गया.
स्कूटी सवार दो लोगों ने मौके पर, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी यश साहू टेंट का काम करते हैं. बुधवार की रात वह अपने यहां काम करने वाले नई बस्ती के आकाश और सीपरी बाजार के वफाती को लेकर छोड़ने निकले थे. पहुंज नदी के पास तेज गति से जा रहे ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में यश और आकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्कूटी के परखचे उड़ गए. किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने हादसे में घायल वफाति को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सूचना पर तीनों के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए. वहीं इलाज के दौरान वफाती ने भी दम तोड़ दिया. हादसे के के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. पुलिस ने पहुंचकर यातायात शुरू करवाया.
परीक्षा देने जा रहे पुलिसकर्मी के बेटे को ट्रक ने कुचला
वहीं नवाबबाद थाना अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर निवासी निवासी पुलिसकर्मी दीपक सेंगर का करीब 16 वर्षीय पुत्र शशांक अपने दोपहिया वाहन से सदर बाजार थाना क्षेत्र में आरएलपीएस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने निकला था. नवाबाद थाना अंतर्गत विश्वविद्यालय चौकी से चंद कदम दूर ट्रक ने उसे कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह इस सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम रहता है और इसी कारण ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. किशोर को आनन फानन में झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.