बूंदी. जिले के लाखेरी उपखंड में एक भीषण दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां और मामा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ट्रक की चपेट में बाइक के आने से यह हादसा हुआ है, जिसमें मौके पर ही बेटे की मौत हो गई थी. जबकि हादसे में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाखेरी से जिला मुख्यालय बूंदी जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक लाखेरी दिलीप मीणा, लाखेरी एसएचओ सुभाष चंद्र और अन्य थानों से भी पुलिस जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचा है. लोगों से रास्ता खोलने की मांग की गई है, लेकिन ग्रामीण अड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- सवाईमाधोपुर में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Road accident in Sawai Madhopur
पुलिस उपाधीक्षक लाखेरी दिलीप मीणा ने बताया कि घटना लाखेरी के सुभाष सर्किल पर सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई है, जिसमें एक ईंटों से भरा हुआ ट्रक बूंदी जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा था, जबकि जिले के ही उतराना गांव निवासी 29 वर्षीय अंजू मीना अपने भाई पपड़ी निवासी 20 वर्षीय संदीप मीणा के साथ जा रही थी. बाइक पर अंजू का बेटा 12 वर्षीय अभिजीत भी सवार था. इस दौरान जैसे ही ट्रक ने बाइक को क्रॉस किया, अचानक ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में अभिजीत आ गया, जिसके मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अंजू व संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए.
इधर नाले में गिरी कार : बूंदी जिले की देईखेड़ा थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर देर रात देवनारायण बाग के पास बेकाबू कार नहर के नाले में गिर गई. हादसे में कार में सवार चार बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देईखेड़ा के राजकीय अस्पताल से इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया है.
हादसे में कार सवार घायल महिला बलजिंदर कोर ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी कर रहे अपने भाई सुखचैन सिंह, अपने छोटे बच्चे पवन प्रीत, नवनीत कोर, सुखप्रीत, जगरूप व अपनी भाभी के साथ केशवरायपाटन के समीप मायजा गांव जा रहे थे. अचानक देईखेड़ा के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नहर के नाले गिर गई. सूचना पर देईखेड़ा पुलिस मौके पहुंची और कार को नहर से निकाल कर मामले की जांच में जुट गई. देईखेड़ा थानाधिकारी अजीत चौधरी ने बताया कि कार को नहर से बाहर निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.