रेवाड़ी: जिले में लग्न समारोह से लौट रहे कार सवारों को सामने से आ रहे एक ट्राले ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. जाटूसाना थाना पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं, ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जाटूसाना थाने के जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक परिवार के लोग 9 दिसंबर को गांव कुंभावास से गांव झाड़ौदा में लग्न लेकर गए थे. कार में जतिष, सिद्धार्थ, जतिन और मंजीत थे. लग्न प्रोग्राम के बाद जब सभी वापस गांव कुम्भावास आ रहे थे, तभी करीब रात 8:30 बजे गांव लाला के पास सामने से आ रहे ट्रॉले ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें सभी को काफी चोटे आई.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जतिष, सिद्धार्थ, जतिन व जतिन पुत्र रुपचन्द को प्राइवेट गाड़ी से निजी अस्पताल में पहुंचाया और मंजीत को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया. सिद्धार्थ को ज्यादा चोटें होने के कारण रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रॉला चालक पर केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड जवान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में तेज रफ्तार बस का कहर, बेकाबू होकर डेयरी में घुसी, एक व्यक्ति और गोवंश की मौत
इसे भी पढ़ें : सोनीपत में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत