ETV Bharat / state

शौच करने गए आदिवासी युवक को जहरीले सांप ने डसा, पलभर में निकल गई जान - MAN DIED FROM SNAKE BITE

युवक की मौत के बाद बाइक से ले जाना पड़ा शव, परिजनों ने कहा एंबुलेंस नहीं दी.

MAN DIED FROM SNAKE BITE
शौच करने गए आदिवासी युवक को जहरीले सांप ने डसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 1:59 PM IST

शिवपुरी : जिला श्योपुर के बांसरैया तहसील कराहल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार शाम घर के पीछे शौच करने गए एक युवक की जहरीले सांप के डसने मौत हो गई. परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

परिजन बाइक में लेकर लौटे शव

परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत के बाद उसका शव घर ले जाने के लिए मदद मांगी गई लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद परिजन शव को बाइक पर ही रखकर अस्पताल से ले गए. रास्ते में एक जगह उसका शव बाइक से गिर भी गया. हालांकि, जब बाइक पर शव को ले जाना संभव नहीं हुआ तो पोहरी बस स्टैंड से शव को एक आटो में रख कर गांव ले जाया गया. बताया जा रहा है इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Read more -

बैतूल में बिल्ली की दावत उड़ा रहा था अजगर, ग्रामीण अगरबत्ती लगाकर करने लगे पूजा

सिविल सर्जन ने कही ये बात

इस पूरे मामले शिवपुरी सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव ने कहा, '' हमारे डाक्टर जब मृतक बाबू उर्फ हरिसिंह पुत्र श्रीचंद आदिवासी के संबंध में दस्तावेज तैयार कर रहे थे, तभी वे लोग चुपचाप शव को अस्पताल से उठाकर ले गए. उन्होंने एंबुलेंस बुलाने तक का समय नहीं दिया.''

शिवपुरी : जिला श्योपुर के बांसरैया तहसील कराहल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार शाम घर के पीछे शौच करने गए एक युवक की जहरीले सांप के डसने मौत हो गई. परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

परिजन बाइक में लेकर लौटे शव

परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत के बाद उसका शव घर ले जाने के लिए मदद मांगी गई लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद परिजन शव को बाइक पर ही रखकर अस्पताल से ले गए. रास्ते में एक जगह उसका शव बाइक से गिर भी गया. हालांकि, जब बाइक पर शव को ले जाना संभव नहीं हुआ तो पोहरी बस स्टैंड से शव को एक आटो में रख कर गांव ले जाया गया. बताया जा रहा है इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Read more -

बैतूल में बिल्ली की दावत उड़ा रहा था अजगर, ग्रामीण अगरबत्ती लगाकर करने लगे पूजा

सिविल सर्जन ने कही ये बात

इस पूरे मामले शिवपुरी सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव ने कहा, '' हमारे डाक्टर जब मृतक बाबू उर्फ हरिसिंह पुत्र श्रीचंद आदिवासी के संबंध में दस्तावेज तैयार कर रहे थे, तभी वे लोग चुपचाप शव को अस्पताल से उठाकर ले गए. उन्होंने एंबुलेंस बुलाने तक का समय नहीं दिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.