ETV Bharat / state

पाकुड़ में आदिवासी छात्रों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, जानिए क्या है मामला - Students Protest - STUDENTS PROTEST

Students angry in Pakur. पाकुड़ में एक बार फिर आदिवासी छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. पदाधिकारियों ने छात्रों की मांगों से अवगत होकर ऑन द स्पॉट उसे पूरा किया.

Tribal Students Protest In Pakur
सड़क पर धरना पर बैठे छात्रों से वार्ता करते पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 1:20 PM IST

पाकुड़ः स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ के उपरांत छात्रावास के दर्जनों आदिवासी छात्रों ने उपायुक्त आवास के निकट पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया और खेल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

जानकारी देते आदिवासी छात्र नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मौके पर पहुंचे पदाधिकारी

इधर जाम के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दिलीप बास्की, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र पदाधिकारियों की एक सुनने को तैयार नहीं थे. इधर, खेल पदाधिकारी राहुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

गंजी, रुमाल और टोपी नहीं मिलने पर सड़क जाम

इस दौरान छात्र नेता कमल मुर्मू ने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशासन और खेलकूद विभाग की ओर से गंजी, रुमाल सहित कई सामग्री दी जाती है, लेकिन आदिवासी छात्रों को कुछ भी नहीं दिया जाता है. इस बात के विरोध में सड़क जाम किया है. कमल मुर्मू ने बताया कि इसके पूर्व भी खेल पदाधिकारी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी और सामग्री देने के बजाय सिर्फ आश्वासन दिया गया था.

मांगें पूरी होने के बाद छात्रों ने हटाया जाम

वहीं छात्रों की मांगों से अवगत होने के बाद पदाधिकारियों ने मौके पर गंजी, टोपी, रुमाल सहित कई सामग्री मंगवाकर छात्रों के बीच वितरण कराया. इसके बाद नाराज छात्र शांत हुए और जाम हटाया. छात्रों की नाराजगी दूर होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में छात्रों की पिटाई के विरोध में दुमका में छात्रों ने निकाली जन आक्रोश रैली, लोबिन हेंब्रम हुए शामिल - Students protest in Dumka

पाकुड़ में आदिवासी छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, दोषियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - Protest rally of tribal students

केकेएम कॉलेज हॉस्टल में छात्रों पर जानलेवा हमला, कई घायल, पुलिस पर आरोप - Attack on Students

पाकुड़ः स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ के उपरांत छात्रावास के दर्जनों आदिवासी छात्रों ने उपायुक्त आवास के निकट पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया और खेल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

जानकारी देते आदिवासी छात्र नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मौके पर पहुंचे पदाधिकारी

इधर जाम के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दिलीप बास्की, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र पदाधिकारियों की एक सुनने को तैयार नहीं थे. इधर, खेल पदाधिकारी राहुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

गंजी, रुमाल और टोपी नहीं मिलने पर सड़क जाम

इस दौरान छात्र नेता कमल मुर्मू ने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशासन और खेलकूद विभाग की ओर से गंजी, रुमाल सहित कई सामग्री दी जाती है, लेकिन आदिवासी छात्रों को कुछ भी नहीं दिया जाता है. इस बात के विरोध में सड़क जाम किया है. कमल मुर्मू ने बताया कि इसके पूर्व भी खेल पदाधिकारी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी और सामग्री देने के बजाय सिर्फ आश्वासन दिया गया था.

मांगें पूरी होने के बाद छात्रों ने हटाया जाम

वहीं छात्रों की मांगों से अवगत होने के बाद पदाधिकारियों ने मौके पर गंजी, टोपी, रुमाल सहित कई सामग्री मंगवाकर छात्रों के बीच वितरण कराया. इसके बाद नाराज छात्र शांत हुए और जाम हटाया. छात्रों की नाराजगी दूर होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में छात्रों की पिटाई के विरोध में दुमका में छात्रों ने निकाली जन आक्रोश रैली, लोबिन हेंब्रम हुए शामिल - Students protest in Dumka

पाकुड़ में आदिवासी छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, दोषियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - Protest rally of tribal students

केकेएम कॉलेज हॉस्टल में छात्रों पर जानलेवा हमला, कई घायल, पुलिस पर आरोप - Attack on Students

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.