ETV Bharat / state

आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में उल्टी-दस्त से युवक की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा - Dindori diarrhea Youth death - DINDORI DIARRHEA YOUTH DEATH

डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ने से हड़कंप है. जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है.

Dindori Youth dies due vomiting
डिंडोरी में उल्टी-दस्त से युवक की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 9:05 AM IST

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है. बीते दिनों 5 लोगों की मौत के बाद यहां उल्टी-दस्त से पीड़ित एक और युवक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में तत्परता नहीं दिखाई. इसीलिए मौत हो गई.

डिंडोरी में युवक की मौत के बाद हंगामा (ETV BHARAT)

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त के कई मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार रात रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर जैसे तैसे मामला शांत कराया. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो जान बच जाती.

ALSO READ:

सागर के मेहर गांव में उल्टी-दस्त से कोहराम, मुख्य सचिव ने गांव भेजी डॉक्टरों की टीम, मरीजों का किया परीक्षण

गांव में अचानक बीमार हुए 100 से ज्यादा लोग, खोलना पड़ा अस्थाई अस्पताल, वजह हैरान करने वाली

एक गंभीर मरीज जबलपुर किया रेफर

गांव में उल्टी दस्त से पीड़ित एक मरीज को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. पीड़ित दो महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उल्टी दस्त से गांव में और भी लोग पीड़ित हैं. कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग का अमला रात में ही पानी का सैम्पल लेने के लिए गांव पहुंच गया था. जानकारी लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परसते रात में ही अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मीडिया से कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए.

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है. बीते दिनों 5 लोगों की मौत के बाद यहां उल्टी-दस्त से पीड़ित एक और युवक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में तत्परता नहीं दिखाई. इसीलिए मौत हो गई.

डिंडोरी में युवक की मौत के बाद हंगामा (ETV BHARAT)

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त के कई मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार रात रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर जैसे तैसे मामला शांत कराया. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो जान बच जाती.

ALSO READ:

सागर के मेहर गांव में उल्टी-दस्त से कोहराम, मुख्य सचिव ने गांव भेजी डॉक्टरों की टीम, मरीजों का किया परीक्षण

गांव में अचानक बीमार हुए 100 से ज्यादा लोग, खोलना पड़ा अस्थाई अस्पताल, वजह हैरान करने वाली

एक गंभीर मरीज जबलपुर किया रेफर

गांव में उल्टी दस्त से पीड़ित एक मरीज को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. पीड़ित दो महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उल्टी दस्त से गांव में और भी लोग पीड़ित हैं. कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग का अमला रात में ही पानी का सैम्पल लेने के लिए गांव पहुंच गया था. जानकारी लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परसते रात में ही अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मीडिया से कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.