ETV Bharat / state

कोटा में 16 कोच की वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू, 145 किमी की गति पर दौड़ाई - Namo Bharat Rapid Rail - NAMO BHARAT RAPID RAIL

राजस्थान के कोटा में 16 कोच की नवनिर्मित वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू. 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई ट्रेन.

Vande Bharat Metro Train
कोटा में 16 कोच की वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 5:32 PM IST

कोटा: नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) कोटा आई हुई है. इसका ट्रायल भी कोटा में किया जा रहा है. शनिवार को कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह ट्रायल अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन (IDSO) लखनऊ टीम मंडल के परिचालन विभाग के सहयोग से कोटा मंडल में 16 कोच की नवनिर्मित वंदे भारत मेट्रो रैक का ट्रायल किया जा रहा है. इसके लिए ट्रेन में जरूरी उपकरण फिट किए जाएंगे. कोटा में ट्रायल के दौरान इस वंदे मेट्रो को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर अपलाइन में कोटा से महिदपुर रोड स्टेशन तक दौड़ाया गया है.

इसमें महिदपुर रोड से शामगढ़ के बीच दो फेरे लगाकर अलग-अलग गति पर 145 किमी की स्पीड पर भी चलाया गया है. इस पूरी ट्रेन में 24.7 टन वजन परीक्षण के दौरान रखा गया, जिसे सभी कोचों में समान रूप से रखा गया था. जिसके बाद ट्रायल के दौरान करीब 50 किलोमीटर तक गाड़ी को 145 किमी प्रति घंटा पर दौड़ाया गया. उसके बाद रविवार को रैक में इंस्ट्रूमेंटेशन कार्य होगा, साथ ही करीब 15 दिन स्पीड व ब्रेकिंग सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा. इस रैक का ट्रायल आरडीएसओ के निदेशक परीक्षण बीएम सिद्धिकी की मॉनिटरिंग में किया जा रहा है. इस ट्रायल में कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक व लोको निरीक्षक आरएन मीना के साथ आईडीएसो लखनऊ टीम के साथ कोऑर्डिनेट कर रहे हैं.

पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! जोधपुर से आगरा के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन - Vande Bharat Express

आपको बता दें कि यह भारत की पहली सामान्य कोच की वातानुकूलित (एसी) ट्रेन है. देश की पहली रैपिड रेल भुज से अहमदाबाद के बीच 16 सितंबर को चली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था, तब इस ट्रेन का नाम वंदे मेट्रो से बदलकर नमो भारत रैपिड रेल रखा गया था. रेलवे अब इस ट्रेन को देशभर में सभी जगहों से चलने की तैयारी की जा रही है. इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये रखा गया है. दूसरी तरफ, कोटा में पहले भी वंदे भारत 18 व 20 कोच रैक का 180 किमी प्रति घंटा पर सफल ट्रायल किया गया है.

कोटा: नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) कोटा आई हुई है. इसका ट्रायल भी कोटा में किया जा रहा है. शनिवार को कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह ट्रायल अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन (IDSO) लखनऊ टीम मंडल के परिचालन विभाग के सहयोग से कोटा मंडल में 16 कोच की नवनिर्मित वंदे भारत मेट्रो रैक का ट्रायल किया जा रहा है. इसके लिए ट्रेन में जरूरी उपकरण फिट किए जाएंगे. कोटा में ट्रायल के दौरान इस वंदे मेट्रो को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर अपलाइन में कोटा से महिदपुर रोड स्टेशन तक दौड़ाया गया है.

इसमें महिदपुर रोड से शामगढ़ के बीच दो फेरे लगाकर अलग-अलग गति पर 145 किमी की स्पीड पर भी चलाया गया है. इस पूरी ट्रेन में 24.7 टन वजन परीक्षण के दौरान रखा गया, जिसे सभी कोचों में समान रूप से रखा गया था. जिसके बाद ट्रायल के दौरान करीब 50 किलोमीटर तक गाड़ी को 145 किमी प्रति घंटा पर दौड़ाया गया. उसके बाद रविवार को रैक में इंस्ट्रूमेंटेशन कार्य होगा, साथ ही करीब 15 दिन स्पीड व ब्रेकिंग सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा. इस रैक का ट्रायल आरडीएसओ के निदेशक परीक्षण बीएम सिद्धिकी की मॉनिटरिंग में किया जा रहा है. इस ट्रायल में कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक व लोको निरीक्षक आरएन मीना के साथ आईडीएसो लखनऊ टीम के साथ कोऑर्डिनेट कर रहे हैं.

पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! जोधपुर से आगरा के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन - Vande Bharat Express

आपको बता दें कि यह भारत की पहली सामान्य कोच की वातानुकूलित (एसी) ट्रेन है. देश की पहली रैपिड रेल भुज से अहमदाबाद के बीच 16 सितंबर को चली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था, तब इस ट्रेन का नाम वंदे मेट्रो से बदलकर नमो भारत रैपिड रेल रखा गया था. रेलवे अब इस ट्रेन को देशभर में सभी जगहों से चलने की तैयारी की जा रही है. इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये रखा गया है. दूसरी तरफ, कोटा में पहले भी वंदे भारत 18 व 20 कोच रैक का 180 किमी प्रति घंटा पर सफल ट्रायल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.