बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भोर में एक मालगाड़ी जो गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी, उस पर मुंडेरवा स्टेशन के पास अचानक एक पेड़ गिर गया. पेड़ रेलवे ट्रैक पर लगे इलेक्ट्रिक वायर पर जा गिरा, जिससे शॉर्ट सर्किट की वजह से पेड़ में आग लग गई और तड़तड़ाहट की आवाज गूंजने लगी.
जिसको देखते हुए मालगाड़ी के ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इसके बाद उसने पूरे घटना की सूचना मुंडेरवा स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने तत्काल बिजली की सप्लाई को कटवाकर उसे ठीक कराया. जिसकी वजह से गोरखपुर लखनऊ रेल ट्रैक पर यातायात करीब 1 घंटे तक प्रभावित रहा.
मामला मुंडेरवा स्टेशन के पास का है जहां पर गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक मालगाड़ी जब मुंडेरवा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी एक पेड़ मालगाड़ी के ऊपर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के तार पर गिर गया, जिसकी वजह से शार्ट सर्किट हो गया और पेड़ में आग लग गई. आग लगते ही ब्लास्ट की आवाज आने लगी. जिसको देखते हुए ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और गाड़ी को रोक लिया.
उसके बाद उसने इसकी सूचना स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर सुजीत को दी. सुजीत ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी और मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन की टीम ने ट्रैक वायर को ठीक किया. इस कार्य के दौरान गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग करीब 1 घंटे तक बाधित रहा. फिलहाल एक बार फिर से गोरखपुर लखनऊ रूट पर संचालन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर साबरमती हादसा; साजिश की आशंका में मुकदमा दर्ज, निरस्त रहेंगी झांसी रूट की 18 ट्रेनें